Dobhal Descendants Gathering: गढ़वाल के प्रतिष्ठित डोभाल वंशजों का तृतीय समागम आज देहरादून में हो रहा है आयोजित, कार्यक्रम में पहुंचेंगे सैकड़ो डोभाल वंशज, गौरवशाली रहा है डोभाल वंशजों का अतीत
Report by- Sushil Dobhal
गढ़वाल के प्रतिष्ठित डोभाल वंशजों का तृतीय समागम रविवार को देहरादून में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के सैकड़ो डोभाल वंशज पहुंच रहे हैं। यह समागम कार्यक्रम सुरकंडासूरी मंदिर परिसर निकट कारगी रोड पथरी बाग चौक देहरादून में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वंशजों को सम्मानित भी किया जाएगा।
ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार डोभाल जाति के लोग संवत 945 में संतोली, कर्नाटक से आकर पौड़ी गढ़वाल के डोभा गांव में आकर बसे, इसीलिए ये डोभाल कहलाए। इस जाति के मूल पुरुष कर्णजीत डोभाल ही सर्वप्रथम डोभा गांव में आकर बसे थे। गढ़वाल के विभिन्न जनपदों में गर्ग गोत्र के डोभाल प्राचीन काल से ही अपनी विशिष्टता के लिए प्रतिष्ठित रहे हैं। अतीत में जहां डोभाल वंशज गढ़वाल राज्यशाही में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं वहीं वर्तमान समय में जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक के अंतर्गत घीड़ी गांव निवासी अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद पर नियुक्त होने के साथ ही दुनिया के प्रभावशाली लोगों की के रूप में जाने जाते हैं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील चंद्र डोभाल (सचिव सेवानिवृत्त शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश और अध्यक्ष श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन) करेंगे। डॉ. राजेंद्र डोभाल कुलपति स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जॉलीग्रांट, देहरादून, डॉ. धनंजय डोभाल वरिष्ठ चिकित्साधिकारी दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल देहरादून, विजेंद्र दत्त डोभाल सेवानिवृत अपर पुलिस अधिक्षक और सुशील मोहन डोभाल जिला विकास अधिकारी रुद्रपुर कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। देश-विदेश में विभिन्न कार्य क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे डोभाल वंशजों के साथ ही ग्रामीण अंचल और अपनी पैतृक निवास स्थान से भी अनेक डोभाल बंधु इस समागम में जुट रहे हैं।
"समस्त वंशज भाई बंधुओं और बड़े बुजुर्गो को मेरा सादर प्रणाम। पिताजी श्री शिव प्रसाद डोभाल, उम्र 92 वर्ष ग्राम कुलणा पट्टी सारज्युला हाल नई टिहरी नगर, टिहरी गढ़वाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस बेहतरीन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पाना मेरे लिए संभव नहीं हो पा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेरी ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।" - सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र और संपादक 'हिमवंत'
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।