Dobhal Descendants Gathering: डोभाल वंशजों का तृतीय समागम देहरादून हुआ संपन्न, पैतृक गांवों और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का लिया संकल्प
Report by- Sushil Dobhal
डोभाल वंशजों का तृतीय समागम देहरादून के सुरकण्डासूरी मंदिर देहराखास में संपन्न हुआ है। समागम में पहुंचे सभी डोभाल बंधुओं से आयोजकों ने अपनी माटी और जड़ों से जुड़े रहने की अपील की है।
रविवार को देहरादून में संपन्न हुए डोभाल वंशजों के तीसरे समागम का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, सुशील चन्द्र डोभाल, स्वामी राम हिमालय विवि कुलपति डॉ राजेन्द्र डोभाल, दून मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ सर्जन डॉ. धनंजय डोभाल, सीडीओ रूद्रपुर सुशील डोभाल और विजेन्द्र डोभाल ने दीप जलाकर किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुतियां भी दी। वक्ताओं ने कहां की डोभाल लोग जो अपने गांवों से पलायन कर चुके वह अपने गांवों को आबाद करने की कोशिश करें। टिहरी बांध के कारण डोभाल वंशजों का पैतृक गांव गोरण 2003 में पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। यहां के लोगों को देहरादून और हरिद्वार जनपदों में विस्थापित किया गया, लेकिन अब ये लोग वापस पहाड़ में बसना चाहते हैं, जिसके लिए टिहरी के जखंड और उत्तरकाशी के डोभाल की कोटी कमान में भूमि देने की बात कही है। समागम में पहाड़ की संस्कृति के संरक्षण और इसके संवर्द्धन पर चर्चा की गई। इस मौके पर राजेंद्र दत्त, विजयानंद, अतुल, भगवती प्रसाद, ओमप्रकाश डोभाल, अजय, महेश्वर, हरि प्रसाद, अजय विहारी, विनेश, चंद्रमोहन, विपिन, अंशुल, मोहनलाल आदि अनेक डोभाल वंशज मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।