Inspire Award DLEPC: जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी और प्रतियोगिता नरेंद्रनगर में हुई संपन्न, 25 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने चयनित छात्रों और ब्लॉक कोर्डिनेटर्स को किया सम्मानित।
Report by- Sushil Dobhal
मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, प्रवक्ता सुशील डोभाल के साथ बाल वैज्ञानिकों के प्रोटोटाइप का अवलोकन करते हुए |
नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका के टाउन हॉल और रामलीला मैदान में दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता Inspire Award DLEPC विज्ञान और तकनीकी से संबंधित अनेक गतिविधियों के साथ संपन्न हुई है। कार्यक्रम में जनपद से 25 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी SLEPC के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर कैबिनेट मत्री सुबोध उनियाल ने चयनित बाल वैज्ञानिकों और सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया है।
नवाचारी शिक्षक कमलेश जोशी के संयोजन में सांस्कृतिक संध्या का भी हुआ आयोजन
कार्यक्रम के पहले दिन जहां जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोटोटाइप पर रोचक ढग से प्रस्तुतीकरण दिया वहीं नवाचारी शिक्षक और विकासखंड कीर्तिनगर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलेश जोशी के संयोजन में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विकासखंडों से आए प्रतिभागियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोकगीतों के माध्यम से वैज्ञानिक सोच के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया है।
DLEPC में जिले के नौ विकासखंडों के कक्षा 6 से 10 तक के 301 छात्र-छात्राओं ने अपने आइडियाज़ पर आधारित प्रोजेक्ट का निर्माण कर प्रतियोगिता में शामिल हुए। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के मानकों पर खरे उतरे तीस बाल वैज्ञानिकों के मॉडल्स का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमाण पत्र और स्कूल बैग भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री सुबोध दुनिया ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड जैसी नवाचारी प्रतियोगिताओं से विज्ञान के क्षेत्र में नई क्रांति पैदा हुई है।उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिताओं के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित हुई है। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय, लॉ कॉलेज की शीघ्र स्थापना होगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने की जिले की टीम के कार्यों की सराहना
बच्चों द्वारा स्वनिर्मित मॉडल्स के मूल्यांकन में डॉ दयाधर दीक्षित, दीप्ति सिंह और सूर्यकांत तिवारी निर्णायकों की भूमिका में रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन गुरु राम राय स्कूल क प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, कमलेश जोशी और अनिल कुकरेती ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीपी सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य दीपक रतूड़ी, आईएफ से दीप्ति सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंबा नरेश कुमार हल्दियानी ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में आईसीएस के निदेशक मुकेश अग्रवाल, प्रतीक यादव, आंचल रावत, सुशील डोभाल, कमलेश जोशी, अमित शर्मा, अनूप असवाल, मंजू चौहान, रविन्द्र लसियाल, महावीर प्रजापति, आलोक गौतम, रामाश्रय, राम गोपाल गंगवार आदि कई शिक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।