जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नई टिहरी में 31 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित ढोल-दमाऊ प्रशिक्षण एवं साउंड ट्रैक निर्माण कार्यशाला संपन्न हुई है। संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पहाड़ की पारंपरिक लोक विधाओं एवं संस्कृति को संजोए रखना है, और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। पांच दिवसीय इस कार्यशाला में टिहरी गढ़वाल के 9 विकासखंडों के माध्यमिक विद्यालयों से 9 शिक्षकों एवं 18 छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रसिद्ध ढोल वादक श्री उत्तम दास एवं श्री कुलदीप द्वारा ढोल-दमाऊ की पारंपरिक तालों जैसे धुयांल, देवी नृत्य, रासौं, बढ़ै ताल आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, श्री रमेश द्वारा मसकबीन वादन की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं को और भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए बहुभाषी गीत रचना एवं संगीत संयोजन पर भी कार्य किया गया। अब तक संस्थान द्वारा 22 साउंड ट्रैक तैयार किए जा चुके...
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Mega APAAR ID Day: सभी स्कूलों में 9-10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस का होगा आयोजन, सभी स्टूडेंट्स के बनेंगे APAAR ID Card, एक देश एक स्टूडेंट आईडी से मिलेगी डिजिटल सुरक्षा, स्कूलों में करवा लें ये तैयारी
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
Mega APAAR Diwas Report by- Sushil Dobhal
उत्तराखंड के सभी स्कूलों में 9-10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार की गाइडलाईन पर अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा प्रणाली को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सरकार ने APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) पेश की है। यह पहल 'एक देश, एक छात्र आईडी' कार्यक्रम का हिस्सा है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। यह एक ऐसी अनोखी पहचान प्रणाली है जो देश भर के सभी छात्रों के लिए बनाई गई है। APAAR ID का उद्देश्य शैक्षिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना, छात्र डेटा को बेहतर मैनेज करना, छात्रों को ज्यादा कुशल, व्यक्तिगत और पारदर्शी सीखने का अनुभव प्रदान करना है
Mega APAAR Diwas
उत्तराखंड राज्य के सभी निजी व सरकारी प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की APAAR ID अपार आईडी कार्ड बनाने व इस अभियान में गति लाने के उद्देश्य से 9 एवं 10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस का आयोजन कर अपार कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने पत्र जारी करते हुए बताया कि भारत सरकार की पहल पर विद्यालय, संकुल प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक अपार आईडी बनाने के कार्य को गति देने को लेकर 9 एवं 10 दिसम्बर को विशेष अभियान मेगा अपार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उधर टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने भी यह भी निर्देश दिए कि 12 दिसंबर को मेगा अपार दिवस मनाने संबंधी रिपोर्ट कार्यालय में सबमिट की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जिले में अपार आईडी तैयार किए जाने का लक्ष्य नवंबर माह में निर्धारित किया गया था किंतु अभी तक कई विद्यालय में यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने इस माह के अंत तक सभी सभी स्कूली बच्चों के अपार आईडी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
माह नवम्बर 2024 तक समस्त विद्यार्थियों की अपार आई.डी. सृजित किये जाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाना था, परन्तु अद्यतन लक्ष्य अप्राप्त है। अतः इस वर्ष के अन्त तक अर्थात दिसम्बर 2024 तक अनिवार्यतः सभी छात्र-छात्राओं को अपार आई.डी. से आच्छादित किया जाना है।
विद्यालय स्तर पर अपार आई.डी. से सम्बन्धित सभी प्रपत्रों का अभिलेखीकरण किया जाये तथा छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अपार दिवस पर अपार आई०डी० की प्रिंट कॉपी उपलब्ध करायी जाये।
उक्त दिवस पर अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के साथ ही मिशन मोड में अधिक से अधिक कक्षा-9 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अपार आई.डी. सृजित किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये जिससे समयान्तर्गत शत् प्रतिशत अपार आई.डी. सृजित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
बता दें कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की जानकारी अब सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, अगर किसी छात्र की मार्कशीट या अन्य शैक्षणिक दस्तावेज खो जाते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं होगी। छात्रों के लिए एक नई योजना के तहत ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर (APAAR ID) बनाने का निर्देश जारी किया गया है। यह पहल भारत सरकार की वन नेशन, वन आईडी योजना का एक हिस्सा है।
भारतीय संस्कृति में प्रार्थना का अहम स्थान हैं। प्रत्येक कार्य के आरंभ में ईश्वर से उस कार्य की सिद्धि हेतु हम सभी प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना के बाद ही सभी कार्य आरंभ किये जाते हैं. बच्चें भी जब विद्या अध्ययन के लिए विद्यालय जाते है तो पठन पाठन से पूर्व वे प्रार्थना सभा में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना से मन व ह्रदय को मजबूती तो मिलती ही है साथ ही यह संसार के रचयिता परम शक्ति सम्पन्न ईश्वर को धन्यवाद अर्पित कर कृतज्ञता प्रकट करने का भी एक माध्यम है। ईश्वर की प्रार्थना से ही मन स्थिर होता है। जिसके कारण बच्चे पढाई मे ज्यादा ध्यान लगा पाते है। सुबह की प्रर्थना आपके पूरे दिन को सकारत्मक बनाती है, ऐसा माना जाता है कि प्रार्थना किसी ‘महान शक्ति’ से सम्बन्ध जोड़ने का एक उचित माध्यम है। इस लेख मे हम भारत के अधिकांश विद्यालयो मे आयोजित होने वाली इन 20 प्रार्थनाओं पर नजर डालेंगे। स्कूलों के लिए प्रर्थना का यह संकलन आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव अवश्य कमेंट करें।
Pariksha Pe Charcha 2024 Pariksha Pe Charcha 2024: देशभर के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने का शानदार मौका मिलने वाला है जी हां, पिछले वर्ष की भांति Board Exam 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। छात्रों से ही नहीं PM Modi अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातें करेंगे। पीएम मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है. अगर आप इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको PPC 2024 के लिए 12 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस भारत सरकार की वेबसाइट mygov.in पर शुरू हो चुकी है। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षकों को भी PM Modi से बात करने, और सुझाव लेने का मौका मिलेगा। आइए हिमवंत के इस लेख के द्वारा समझने का प्रयास करते हैं की Pariksha Pe Charcha यानी PPC 2024 में आप कैसे हो सकते हैं शामिल? Vivo Ignite Award 2023: वीवो इग्न...
भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पेश की है जिसमें FLN नामक एक कार्यक्रम शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 3 से 8 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को भाषा और गणित की शिक्षा प्रदान करना है। एफएलएन मिशन भारत के सभी राज्यों में शुरू किया जा रहा है और इसका लक्ष्य 2025-26 तक छोटे बच्चों के समग्र विकास में मदद करना है। यह मिशन नई शिक्षा नीति की स्किल इंडिया यानी निपुण भारत पहल का हिस्सा है। FLN मिशन क्या है? FLN भारत सरकार की नई शिक्षा निति का एक हिस्सा है| इसे निपुण योजना के अंतर्गत लागु किया गया है और इसमें 3 वर्ष से लेकर ९ वर्ष के बच्चों का समग्र विकास करना है| FLN का उद्देश्य क्या है? FLN का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे खेल, कहानियों, तुकबंदी, गतिविधियों, स्थानीय कला, शिल्प और संगीत के माध्यम से आनंदपूर्ण तरीके से सीखें और आजीवन सीखने के लिए मजबूत नींव विकसित करें। FLN मिशन का कार्य है बच्चो को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देना है| बच्चो के skill Development के ऊपर काम करना इसका उद्देश्य है| उच्च गुणवत्ता वाले technical सामान से बच्चो को उनके संस्कृति और ...
Pariksha Pe Charcha 2025 : Pariksha Pe Charcha 2025 : शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा पे चर्चा यानी PPC 2025 कार्यक्रम के 8वें संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 से जारी है। परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोग 14 जनवरी 2025 तक इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) के लिए लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन आवेदन किया है। अभी तक पीपीसी 2025 के 8वें संस्करण के लिए भारत और विदेशों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने 2.79 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया है। पीपीसी 2025 के 8वें संस्करण ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित कर ली है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का रजिस्ट्रेशन करना, कार्यक्रम की लोकप्रियता को साबित करता है। Generation Beta first baby in India 2025: इस राज्य में जन्मा भारत का पहला`जनरेशन बीटा`बेबी बॉय, जाने क्या है Generation Beta. PPC 2025 कार्यक्रम तिथि की घोषणा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम इस वर्ष जनवरी 2025 को नई दिल्ली में होगा। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 4000 लोग पीएम मोदी से...
ज्ञानांकुरण उत्तराखंड में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा दीक्षा पोर्टल पर 'ज्ञानांकुरण' ई-कोर्सेज का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी के देहरादून स्थित वर्चुअल स्टूडियो से ज्ञानांकुरण कार्यक्रम को लॉंच करने के साथ ही उत्तराखंड दीक्षा पोर्टल के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूली बच्चों को ई-कंटेंट आधारित कोर्सेज उपलब्ध करवाने वाला पहला राज्य बन गया है । एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा राज्य के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के लिए दीक्षा पोर्टल पर सभी विषयों पर आधारित ई कंटेंट उपलब्ध करवाई जा रही हैं पहले चरण में कक्षा 6 से 10 तक विज्ञान और गणित विषयों की ई कंटेंट अपलोड किए गए हैं कक्षा कक्ष में शिक्षण के साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से बच्चों तक लर्निंग अप्रोच बढ़ाने के लिए एससीईआरटी द्वारा ज्ञानांकुरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने ज्ञानांकुरण कार्यक्रम को देहरादून से वर्चुअल लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने...
देशभर में माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2022 पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। कक्षा 9 से 12वीं तक के कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री से सीधे संवाद का अवसर मिलता है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं। समस्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा पे चर्चा 2022 मैं प्रतिभाग के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की मेजबानी करते हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी देश भर के छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और उनके प्रश्नों के जवाब भी देते हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल होते हैं और इसके वार्षिक कार्यक्रम में उनके माता-पिता भी हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा 2022 फरवरी महीने में आयोजत होने की सम्भावना है, क्योंकि सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड परीक्षा मार्च 2022 में होने वाली हैं। जो छात्र परीक्षा ...
जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित नगर पालिका के सभागार में जबरदस्त शीतलहर के बीच शुरू हुए मतदान कर्मियों की द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के पहले दिन आज उस समय माहौल गर्म हो गया जब मंच पर पहुंच कर एक कथित पीठासीन अधिकारी ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशिक्षण सभागार में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे काबू किया। राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए इन दिनों द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल की नगर पालिका सभागार में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज से आरंभ हुआ। आज पहले दिन प्रशिक्षण शुरू होते ही एक कथित पीठासीन अधिकारी अचानक मंच पर पहुंचकर गया और मास्टर ट्रेनर के हाथ से माइक लेकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए तत्काल प्रस्ताव पारित करने सहित अनेक मुद्दों पर हंगामा करने लगा। देखते ही देखते प्रशिक्षण स्थल पर अफरा तफरी मच गई। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा काट रहे कथित पीठासीन अधिकारी को काबू किया। उक्त व्यक्ति स्वय...
एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर इस माह में आयोजित होने वाले कोर्सेज के लिंक जारी किए हैं। गत माह की भांति इस माह कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन कोर्सेज के लिंक दिए गए हैं। यह कोर्सेज हिंदी के साथी अंग्रेजी माध्यम में भी दीक्षा पोर्टल पर अब उपलब्ध हो चुके हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा तैयार किए गए ज्ञानांकुरण कोर्सेज दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए हैं। ऑनलाइन कोर्सेज आरंभ करने से पहले विद्यार्थियों को एससीईआरटी द्वारा उपलब्ध करवाए गए गूगल रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना पंजीकरण भी करवाना होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के सभी विषयों के पाठबार अलग-अलग ऑनलाइन कोर्सेज तैयार कर दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। यह कोर्सेज विद्यार्थियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध हैं। एससीईआरटी उत्तराखंड ने राज्य के सभी विद्यालयों को इन कोर्सेज से विद्यार्थियों को जोड़ने के नि...
Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें कुछ ही देर में .... उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 का परीक्षाफल देखने के लिए यहां करें क्लिक उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 का परीक्षाफल देखने के लिए यहां करें क्लिक समस्त बोर्ड परीक्षार्थियों, गुरुजनों, सम्मानित संस्थाध्यक्षों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को परिषदीय परीक्षाफल की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐
Jasveersingh
ReplyDeleteJasveersingh
ReplyDeleteJasveersingh
ReplyDeleteBhawan kohli
ReplyDelete