Mega APAAR ID Day: सभी स्कूलों में 9-10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस का होगा आयोजन, सभी स्टूडेंट्स के बनेंगे APAAR ID Card, एक देश एक स्टूडेंट आईडी से मिलेगी डिजिटल सुरक्षा, स्कूलों में करवा लें ये तैयारी
Mega APAAR Diwas Report by- Sushil Dobhal |
उत्तराखंड के सभी स्कूलों में 9-10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार की गाइडलाईन पर अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। |
शिक्षा प्रणाली को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सरकार ने APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) पेश की है। यह पहल 'एक देश, एक छात्र आईडी' कार्यक्रम का हिस्सा है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। यह एक ऐसी अनोखी पहचान प्रणाली है जो देश भर के सभी छात्रों के लिए बनाई गई है। APAAR ID का उद्देश्य शैक्षिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना, छात्र डेटा को बेहतर मैनेज करना, छात्रों को ज्यादा कुशल, व्यक्तिगत और पारदर्शी सीखने का अनुभव प्रदान करना है
Mega APAAR Diwas |
उधर टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने भी यह भी निर्देश दिए कि 12 दिसंबर को मेगा अपार दिवस मनाने संबंधी रिपोर्ट कार्यालय में सबमिट की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जिले में अपार आईडी तैयार किए जाने का लक्ष्य नवंबर माह में निर्धारित किया गया था किंतु अभी तक कई विद्यालय में यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने इस माह के अंत तक सभी सभी स्कूली बच्चों के अपार आईडी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
Mega APAAR Diwas, Video
यहां से डाउनलोड करें APAAR ID Card
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश
- माह नवम्बर 2024 तक समस्त विद्यार्थियों की अपार आई.डी. सृजित किये जाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाना था, परन्तु अद्यतन लक्ष्य अप्राप्त है। अतः इस वर्ष के अन्त तक अर्थात दिसम्बर 2024 तक अनिवार्यतः सभी छात्र-छात्राओं को अपार आई.डी. से आच्छादित किया जाना है।
- विद्यालय स्तर पर अपार आई.डी. से सम्बन्धित सभी प्रपत्रों का अभिलेखीकरण किया जाये तथा छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अपार दिवस पर अपार आई०डी० की प्रिंट कॉपी उपलब्ध करायी जाये।
- उक्त दिवस पर अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के साथ ही मिशन मोड में अधिक से अधिक कक्षा-9 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अपार आई.डी. सृजित किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
- जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये जिससे समयान्तर्गत शत् प्रतिशत अपार आई.डी. सृजित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
बता दें कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की जानकारी अब सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, अगर किसी छात्र की मार्कशीट या अन्य शैक्षणिक दस्तावेज खो जाते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं होगी। छात्रों के लिए एक नई योजना के तहत ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर (APAAR ID) बनाने का निर्देश जारी किया गया है। यह पहल भारत सरकार की वन नेशन, वन आईडी योजना का एक हिस्सा है।
Jasveersingh
ReplyDeleteJasveersingh
ReplyDeleteJasveersingh
ReplyDeleteBhawan kohli
ReplyDelete