Pauri Garhwal News: डीएम ने कोट की खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन, संयुक्त मजिस्ट्रेट को जांच कर रिपोर्ट देने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने बलवंत सिंह पंवार की शिकायत पर कोट की खंड शिक्षा अधिकारी (वीईओ) के कार्यालय में मौजूद न रहने से जुड़े एक मामले में अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, डीएम ने इस पूरे मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
तहसील परिसर पौड़ी में आयोजित तहसील दिवस में निर्वतमान ग्राम प्रधान कमल रावत ने विकासखंड कार्यालय पौड़ी से अभी तक ग्राम प्रधानों, सदस्यों, हारे हुए प्रत्याशियों को उनकी जमानत धनराशि न लौटाने की शिकायत की। जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अभी तक उनकी जमानत राशि न लौटाने को डीएम डा. चौहान ने गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी को जांच कर जिम्मेदार कार्मिकों, अधिकारियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में लेखाकार द्वारा वित्तीय अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाए। खुद डीएम ने विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों का अवलोकन भी किया।
अधिक जानकारी के लिए यहां टच करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।