Featured post

Uttarakhand: 30 अप्रैल तक घोषित हो जाएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, ओएमआर सीट के स्थान पर डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनाने से आई तेजी, दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी है परीक्षा

Image
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित होगा। दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। रामनगर बोर्ड की डाटा पंचिंग की प्रक्रिया से रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है।    उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं पिछले महीने 11 मार्च को खत्म हुई है। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा खत्म होने के बाद रामनगर बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 25 मिश्रित केंद्र हैं। जबकि हाईस्कूल एकल के तीन और इंटर एकल का एक केंद्र है। रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। इक्का-दुक्का जो केंद्र छूटे हैं, उनमें शुक्रवार को इसे पूरा कर लिया जाएगा।   विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने के लिए ओएमआर सीट के स्थान पर डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनाई गई है। जिससे रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है। रामनगर बोर्ड के मुताबिक कभी जून, जुलाई तक रिजल्...

नई टिहरी निवासी 92 वर्षीय शिव प्रसाद डोभाल हुए पंचतत्व में विलीन- शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और कुशल व्यवसाई के रूप में 'मास्टर जी' छोड़ गए अपनी अनूठी छाप

Report by- Sudhanshu Dobhal
 नई टिहरी नगर निवासी 92 वर्षीय वयोवृद्ध और सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक शिवप्रसाद डोभाल का निधन हो गया है। वह पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गत सोमवार को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। 
    2 मार्च 1932 को टिहरी गढ़वाल जनपद के ग्राम कुलणा में जन्मे शिव प्रसाद डोभाल ने करीब 35 वर्षों तक विभिन्न राजकीय विद्यालयों में गणित शिक्षक और प्रधानाध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 1992 में वह राजकीय आदर्श विद्यालय कुलाल्डा से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत हुए। अपने छात्र-छात्राओं और परिचितों के बीच वह 'मास्टर जी' के नाम से जाने जाते रहे है। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने नई टिहरी नगर में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में अपनी पहचान दर्ज करवाई। यहां उनके द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ ही होटल नागराज का भी लंबे समय तक संचालन किया गया।
  एक कुशल शिक्षक और प्रधानाध्यापक होने के साथ ही मास्टर जी एक कुशल वक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी हमेशा याद रहेंगे। टिहरी बांध विस्थापन को लेकर भी वह हमेशा सक्रिय भूमिका में रहे और इस दौरान उन्होंने बांध विस्थापितों के पक्ष में अनेक उपयोगी कार्य संपन्न करवाए।
 

  पिछले कुछ समय से मास्टर जी अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। सोमवार प्रातः 8:40 बजे उन्होंने अपने नई टिहरी स्थित घर में अंतिम सांस ली। दोपहर बाद ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर उनके पुत्र सुशील डोभाल और बुद्धि प्रकाश डोभाल ने उन्हे मुखाग्नि दी। मास्टरजी की अंतिम यात्रा में उनके परिजन, रिश्तेदार और परिचितों सहित अनेक पूर्व छात्र और शहर के व्यापारी और अथूरवाला स्थित उनके गांव कुलणा से बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सेवानिवृत्ति महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक एनसीईआरटी कुलदीप गैरोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी शिवप्रसाद सेमवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 



Comments

  1. स्व. डोभाल गुरुजी एक आदर्श शिक्षक थे। उनके निधन से मन बहुत दुःखी है। परमात्मा पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति।

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें