Featured post

DIET नई टिहरी में ढोल-दमाऊ प्रशिक्षण एवं साउंड ट्रैक निर्माण कार्यशाला हुई संपन्न

Image
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नई टिहरी में 31 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित ढोल-दमाऊ प्रशिक्षण एवं साउंड ट्रैक निर्माण कार्यशाला संपन्न हुई है। संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पहाड़ की पारंपरिक लोक विधाओं एवं संस्कृति को संजोए रखना है, और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।     पांच दिवसीय इस कार्यशाला में टिहरी गढ़वाल के 9 विकासखंडों के माध्यमिक विद्यालयों से 9 शिक्षकों एवं 18 छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रसिद्ध ढोल वादक श्री उत्तम दास एवं श्री कुलदीप द्वारा ढोल-दमाऊ की पारंपरिक तालों जैसे धुयांल, देवी नृत्य, रासौं, बढ़ै ताल आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, श्री रमेश द्वारा मसकबीन वादन की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं को और भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए बहुभाषी गीत रचना एवं संगीत संयोजन पर भी कार्य किया गया। अब तक संस्थान द्वारा 22 साउंड ट्रैक तैयार किए जा चुके...

DIET New Tehri: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न एक्स

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल में जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ है। प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में तकनीकी कौशलों की व्यवहारिक उपयोग पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
    समापन अवसर पर संस्थान की प्राचार्य  हेमलता भट्ट  ने  कहा कि बदलती परिस्थितियों में एक शिक्षक के लिए शिक्षण अधिगम कौशलों को प्रभावी बनाने के लिए आईसीटी के व्यवहारिक उपयोग की जानकारी होना अनिवार्य है।साथ ही प्राचार्य ने प्रशिक्षण में सिखाए गए आईसीटी टूल्स को कक्षा कक्ष तक पहुंचाने का अनुरोध किया जिससे इस प्रशिक्षण का लाभ छात्रों को मिल सके। समग्र शिक्षा  के द्वारा चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद टिहरी को जूनियर हाई स्कूल के 301 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें प्रथम चरण में  संस्थान ने प्रत्येक विकासखंड से 8 अध्यापक  कुल 78  अध्यापकों को संदर्भ दाता के रूप में प्रशिक्षण दिया। दूसरे चरण  शेष 223 अध्यापकों को इन संदर्भदाताओं द्वारा विकासखंड में 15 फरवरी से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाना है।
प्रशिक्षण में  ओपन एजुकेशनल रिसोर्स के ऑनलाइन टूल्स जैसे गूगल डॉक्स, स्प्रेडशीट, ओ-लैब, जूम, गूगल मीट, सर्वे टूल्स, गूगल फार्म, वीडियो कांफ्रेसिंग टूल, आर्टीफिशियल इंटलीजेंस, ऑडियो वीडियो टूल्स, साइबर सेफ्टी कॉपीराइट एवं साइबर हाईजीन आदि अनेक शिक्षण उपयोगी टूल्स का  हैंण्डसऑन  प्रशिक्षण दिया गया।संदर्भदाता  के रूप में  दीपक रतूड़ी, देवेंद्र सिंह भंडारी,डॉ सुमन नेगी, राजेंद्र सिंह चौहान तथा प्रीतम सिंह नेगी द्वारा कार्य किया गया। सम्पन्न अवसर पर विनोद पेटवाल, नरेश चंद कुमाई, डॉ मनवीर सिंह नेगी, प्रकाशी सेमवाल, मोहन सिंह भंडारी, गुणांनंद पांडे, राकेश तिवारी जितेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें