Uttrakhand: समीक्षा अधिकारी परीक्षा का चयन परिणाम हुआ निरस्त, 28 मार्च को जारी हुआ था 136 चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम

Uttrakhand: समीक्षा अधिकारी परीक्षा का चयन परिणाम निरस्त उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा गत 28 मार्च को जारी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम निरस्त कर दिया गया है। परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आने के बाद आयोग ने करीब 136 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम निरस्त करने का निर्णय लिया। बुधवार को इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई। पूरी खबर देखें इस वीडियो पर आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 68-68 पदों पर चयन परिणाम जारी किया था। इन पदों को गतवर्ष 26-27 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा व इसी वर्ष 24 फरवरी से छह मार्च तक कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा, कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा ली थी। साथ ही अभ्यर्थियों की ओर से पदों के लिए प्रस्तुत की गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में अभ्यर्थियों का चयन पदवार तथा विभागवार जारी किया था। सचिव ने बताया कि चयन परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आई है। इसे गंभीरता से लेते हुए परिणाम निरस्त कर दिया है। संशोधित चयन परिण...
Yes
ReplyDeleteRaghuveer singh
ReplyDeletePu
ReplyDeleteDivya
DeleteBook
ReplyDeleteरजिस्ट्रेशन कैसे करें
ReplyDeleteDeepa
DeletePublish
ReplyDeleteKuch ni
ReplyDeleteHimani Joshi
ReplyDeleteNaman
ReplyDeleteHello
DeleteHello
ReplyDelete