Report by- Sushil Dobhal
टिहरी जिले के चंबा कोटी कॉलोनी मार्ग पर अभी-अभी भीषण कार दुर्घटना हुई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर इस समय बचाए और राहत कार्य जारी है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है और तीनों शिक्षक बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है. जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। तीनों मृतक शिक्षक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग 2 दिन की छुट्टी के बाद अपने कार्य स्थलों पर लौट रहे थे कि हादसे के शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. जो रेस्क्यू अभियान चला रहा है. यह कार खाई से लुढ़कते हुए काफी नीचे नदी में जा गिरी. कार की हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी।
मृतकों की पहचान
1. विजय प्रकाश जगूड़ी (37 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी, निवासी गुमानीवाला, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज सेमण्डीधार, तहसील घनसाली।
2. सोनू कर्णवाल (37 वर्ष) पुत्र हरीराम, निवासी मदनपुर, हसनपुर, हरिद्वार, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज सेमण्डीधार और वाहन चालक।
3. मोनीता कर्णवाल, पत्नी सोनू, निवासी मदनपुर, हरिद्वार।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।