Report by- Sudhanshu Dobhal
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तराखंड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 6 और कक्षा 9 के छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस लोकप्रिय छात्रवृत्ति योजना के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से बेहद उपयोगी है जो आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी के बावजूद भी पढ़ने लिखने में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 08 जुलाई 2025 (मंगलवार) को प्रदेश के 95 विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए SCERT ने जारी की विज्ञप्ति
SCERT द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय (Govt. Aided) विद्यालयों में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में अध्ययनरत् विद्यार्थियों से दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 08 जुलाई 2025 (मंगलवार) को प्रदेश के 95 विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी।
- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति (जूनियर स्तर कक्षा 6) परीक्षा के लिए वे ही छात्र अर्ह होंगे जिन्होंने राज्य के राजकीय / राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय (केन्द्रीय एवं आवासीय विद्यालयों को छोडकर) से कक्षा-5 उत्तीर्ण की हो तथा वे कक्षा 6 में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत् हों। छात्रवृत्ति की दर कक्षा 6 हेतु ₹ 600, कक्षा 7 हेतु ₹ 700 तथा कक्षा 8 हेतु ₹ 800 प्रति माह होगी। चयन प्रक्रिया के लिए दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) तथा द्वितीय प्रश्न पत्र शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षण (SAT) का होगा जिनमें 60-60 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें।- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति (माध्यमिक स्तर कक्षा 9) अर्हता परीक्षा के लिए वे ही छात्र अर्ह होंगे जिन्होनें राज्य के राजकीय / राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय (केन्द्रीय एवं आवासीय विद्यालयों को छोडकर) से कक्षा-8 उत्तीर्ण की हो तथा वे कक्षा-9 में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत हों। छात्रवृत्ति की दर कक्षा 9 एवं 10 हेतु १ 900 प्रति माह होगी। इसमें भी चयन प्रक्रिया के लिए दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) तथा द्वितीय प्रश्न पत्र शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षण (SAT) का होगा जिनमें 100-100 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
अभिभावकों की आय का नहीं होगा कोई प्रतिबंध
नोट- (i) उक्त दोनों छात्रवृत्तियों हेतु माता-पिता/अभिवावक की वार्षिक आय का कोई प्रतिबन्ध नहीं है। (ii). जूनियर (कक्षा-6) एवं माध्यमिक (कक्षा-9) स्तर हेतु प्रतियोगात्मक परीक्षा के आधार पर विकास खण्ड स्तर पर कुल प्रतिभागी छात्रों में से 10% श्रेष्ठता वाले छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। (ii) उक्त छात्रवृत्तियों निर्धारित मानक पूर्ण करने पर ही देय होंगी।
यहां से प्राप्त करें आवेदन पत्र
छात्रवृत्ति परीक्षाओं हेतु आवेदन पत्र विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा एस.सी.ईआर.टी. उत्तराखण्ड की वेबसाइट https://scert.uk.gov.in एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड की वेबसाइट https://schooleducation.uk.gov.in से डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों की सुविधा के लिए आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर भी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।