Breaking news: उत्तरकाशी में रील बनाने के चक्कर में नदी में महिला डूबी, वीडियो बना रहे बच्चे के मुंह से निकली मम्मी के लिए चीख

उत्तराखंड में एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने के शौक में महिला नदी में डूबकर लापता हो गई है। नदी में महिला का संतुलन बिगड़ने देख मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं उसके बच्चे की भी चीख निकल पड़ी और पुलिस की ओर से लापता महिला के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट के समीप जल भरने गई महिला का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी में डूब गई। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर खोज एवं बचाव के लिए पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ टीमों की ओर से बोट से नदी में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक महिला लापता है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्ष निवासी काठमांडू नेपाल निवासी विशेषता पत्नी पूर्णा शाही गंगा दोपहर में गंगा नदी के समीप जल भर रही थी। जल भरने के दौरान वह रील्स भी बनाने लगगी थी, लेकिन तभी वह अचानक तेज बहाव की चपेट में आने से वह नदी में डूब गई। एसडीआरएफ, पुलिस टीम व बोट के द्वारा महिला खोजबीन जारी है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। महिला कुछ ही पलों में लहरों...
Anisha
ReplyDeleteRuchi.
DeleteMohit
ReplyDeleteMohit
ReplyDelete