राष्ट्रीय खेल दिवस पर यह कॉलेज आयोजित कर रहा है ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता। सैकड़ों प्रतिभागियों को मिल रहे हैं आकर्षक प्रमाण-पत्र।
राष्ट्रीय खेल दिवस यानी हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और आमलोगों में खेल भावना, राष्ट्रीयता और सामान्य बढ़ाने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-मेल द्वारा आकर्षक प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अटल उत्कृष्ट गवर्नमेंट इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में कोविड-19 के शुरुआती लॉकडाउन से लेकर अब तक विद्यार्थियों के लिए अनेक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में न केवल टिहरी जिले के विद्यार्थियों ने बल्कि उत्तराखंड के समस्त जनपदों के साथ ही पड़ोसी राज्यों की भी हजारों विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने कहा है कि हॉकी के माध्यम से दुनिया में भारत को एक अनूठी पहचान दिलवाने वाले हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद की जयंती देशभ