Posts

New Tehri Pictures: बादलों की चादर ओढ़ते हुए हुए 'हमारा नया टिहरी नगर' सबसे सुंदर सबसे निर्मल।

Image
  New Tehri, Uttarakhand नवदुर्गा मन्दिर नई टिहरी, फोटो- अमित बहुगुणा पौड़ी नगर की एक शाम, फोटो- लक्ष्मी राणा बौराड़ी (नई टिहरी), फोटो- अंजू रावत ऐसी ही कुछ फोटोग्राफ अगर हैं आपके पास, तो अपने नाम के साथ इस पेज के लिए भेजें यहां- Send Picture Here

Indian Navy Quiz ‘THINQ’: देशभर के 7,500 माध्यमिक स्कूलों को Indian Navy कर रही है इस शानदार क्विज प्रतियोगिता 'THINQ में रजिस्ट्रेशन के लिए आमंत्रित, आज ही करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Image
    ‘THINQ’   भारतीय नौसेना द्वारा '"आजादी का अमृत महोत्सव" मनाने के लिए देशभर में एक क्विज प्रतियोगिता  unique national level quiz competition – ‘THINQ’  का आयोजन किया जा रहा है, इसमें देशभर के 7500 माध्यमिक स्कूलों को प्रतिभाग का मौका मिलेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ मुकुल कुमार सती ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और समग्र शिक्षा जिला परियोजना अधिकारियो को राज्य सभी माध्यमिक विद्यालयों से प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग के लिए विद्यालयों की टीम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए हैं।      अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड डॉ मुकुल कुमार सती ने कहां है कि यह प्रतियोगिता विद्यालयों में इको क्लब के माध्यम से करवाई जानी है प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है एक विद्यालय से केवल एक टीम द्वारा ही रजिस्ट्रेशन और प्रतिभा किया जा सकता है इस टीम में कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत 2 छात्र-छात्राओं और मार्गदर्शक शिक्षक का रजिस्ट्रेशन होना है रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड या किसी भी अन्य सरकार

UKSSSC: पेपर लीक मामले में 36 लाख रुपए में पेपर का सौदा करने वाले उपनल के दो कर्मचारियों को STF ने किया गिरफ्तार, एक टिहरी तो दूसरा उत्तरकाशी का है निवासी, दोनों उपनल महासंघ के रह चुके हैं पूर्व अध्यक्ष

Image
 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 36 लाख रुपये में पेपर खरीदकर बेचने वाले एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी नेताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों उपनल महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और इनमें से एक टिहरी तथा दूसरा उत्तरकाशी जिले का निवासी है। इनमें से एक आरोपी खुद परीक्षा में शामिल हुआ था और उसने 573वीं रैंक हासिल की है।      उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में एसटीएफ ने एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी गिरफ्तार किए हैं। इनमें से सेलाकुई स्थित एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कनिष्ठ लिपिक दीपक चौहान निवासी भैंसवाड़ी टिहरी गढ़वाल हाल निवास बालावाला तथा दूसरा भावेश जगूड़ी निवासी जोगथ पट्टी दिचली उत्तरकाशी हाल निवास कारगी चौक देहरादून को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।      एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया है कि आरोपियों से पूछताछ और विवेचना में कई लोगों के नाम सामने आए हैं और एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए

दुःखद: बाइक की भिड़ंत में इस इंटर कॉलेज के शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत

Image
    काल्पनिक दृश्य जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज चैड़-चैनपुर में तैनात एक शिक्षक की रामनगर क्षेत्र में दो बाइक की जोरदार टक्कर के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है।      जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कालेज चैड़-चैनपुर में तैनात एक शिक्षक बाइक से जा रहे थे और सामने से आ रही एक और बाइक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। शिक्षक की मौत की सूचना के बाद से क्षेत्र में शोक का पसर माहौल है। राजकीय इंटर कालेज चैड़-चैनपुर में तैनात शिक्षक प्रेम सिंह (56) मूल रूप से रामनगर तहसील के अंतर्गत कामदेवपुर (हल्दुआ) के निवासी थे। बुधवार को वह अपनी बाइक पर सवार हो रामनगर से कामदेवपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा भिड़ी और घटनास्थल पर खून से लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग उन्हें उपचार के लिए नजदीकी निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

भारी बरसात के चलते जिलाधिकारी की ओर से फर्जी संदेश वायरल कर स्कूलों की छुट्टी करवाने की कोशिश करने वाले कि यहां बढ़ी मुसीबत

Image
   नैनीताल में जिलाधिकारी की ओर से फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल के नाम से 29 जुलाई 2022 को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर किसे शरारती तत्व द्वारा एक संदेश वायरल किया गया जिसमें जनपद के सभी आंगनबाड़ी से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यालयो में भारी बरसात के चलते 29 जुलाई को अवकाश रहने की फर्जी सूचना थी।       किसी  अराजक व शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया में यह सन्देश डाल दिया गया, जिससे स्कूली विद्यार्थियों को परेशनियों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूली व आंगनवाड़ी अवकाश को लेकर किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए कि जिस भी व्यक्ति द्वारा यह हरकत की गई है सम्बन्धित के विरुद्ध आपदा के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। UKSSSC paper leak: पेपर लीक घटना के बाद अब बदल जायेग समूह-ग भर्ती परीक्षा का पैटर्न, अब केवल एक परीक्षा पास कर नहीं मिलेग

Uttarakhand Viral Video: मासूम बच्चों को लीसे से नहलाने की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आरोपी लीसा ठेकेदार पर कार्यवाही की उठ रही है मांग, चाइल्ड कमीशन ले सकता है प्रकरण पर संज्ञान।

Image
 ठेकेदार के रूप में एक हैवान की हैवानियत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील का है, जहां 5 ग्रामीण बच्चों द्वारा खेल खेल में चीड़ के पेड़ों में लगी लीसे कि कूपों को नीचे गिरने पर ठेकेदार द्वारा उन्हें लीसे से नहला दिया गया और खुद ही वीडिया बनाकर वायरल कर दिया।      वीडियो में दिख रहा मासूम बच्चों को एक साथ खड़ा कर कथित ठेकेदार उनसे उनके गांव एवं पिता का नाम आदि पूछता है। उसके बाद उनके द्वारा खेल खेल में चीड़ के पेड़ों लीसे की कूपों को गिराने पर प्रताड़ित करते हुए उन्हें अपने सर पर लीसा उंडेलने के लिए कहता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि असहज बच्चे इस प्रताड़ना से बचना चाहते हैं लेकिन ठेकेदार बच्चों को सीधे खड़े रहते हुए सिर पर लीसा डालने के लिए धमकाता है, जिससे पिघला हुआ लीसा बच्चों के सिर से लेकर पूरे बदन पर चिपक जाता है। अमानवीयता की हद देखिए कि बच्चों के आंख, कान और नाक जैसे नाजुक अंगों पर लीसे की परत जमने पर भी आरोपी का दिल नही पसीजा, और बेशर्मी के साथ आरोपी लीसा ठेकेदार द्वारा खुद भी यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।  मामला मासूम बच्चों से जुड़ा होन

Uttarakhand Secondary education: टिहरी के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, ओम प्रकाश वर्मा ने समस्त विद्यालयों में प्रयोगशालाओं की मौजूदा स्थिति पर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Image
ओम प्रकाश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, टिहरी गढ़वाल  टिहरी के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओम प्रकाश वर्मा ने जनपद के सभी विद्यालयों से प्रयोगशालाओं की मजूदा स्थिति और सामग्री व उपकरणों की उपलब्धता पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने गत वर्ष और मौजूदा सत्र में विज्ञान प्रयोगशालाओं में संचालित की गई गतिविधियों के साथ साथ ही विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं पर भी रिपोर्ट मांगी है।उन्होंने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य को विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के छात्र हित में समुचित उपयोग के भी निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें विस्तृत रिपोर्ट      जनपद टिहरी गढ़वाल में समस्त हाई स्कूल व इंटर कॉलेजों में संसाधनों की उपलब्धता और गुणवत्तायुक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, ओम प्रकाश वर्मा ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से प्रयोगशालाओं की मौजूदा स्थिति व सामग्री और उपकरणों की उपलब्धता पर 1 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विद्यालय द्वारा रिपोर्ट भेजने के लिए निर्धारित प्रारूप भी जारी किया गय

Uttarakhand cabinet: उत्तराखंड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, 36 प्रस्तावों पर कैबिनेट की लगी मुहर

Image
 उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कैबिनेट में जनहित से जुड़े कई फैसले लिए गए। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। बैठक में कुल 36 प्रस्ताव सामने आए थे जिसमें से 36 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मोहर लगी है। कौशल विभाग और सेवायोजन के नियमावली को मिली मंजूरी  केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर रही संस्था अब सोनप्रयाग में भी करेगी पुननिर्माण कार्य। किच्छा शुगर मिल के वार्षिक प्रतिवेदन को मिली मंजूरी। 1979 चीनी मिल, गदरपुर की भूमि को रखा गया भूमि बैंक में। उत्तराखंड ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स नीति का अनुमोदन किया गया। कार्मिक विभाग के संसोधन नियमावली को मिली मंजूरी। नैनीताल में एक भूमि के भूमि लैंड को मंजूरी  ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को दी जाएंगी तमाम जानकारियां। मंत्रिमंडल में भी ई -ऑफिस को किया गया लागू। उधम सिंह नगर में किए गए कार्य बहिष्कार पर काटे गए वेतन को देने पर निर्णय। सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी। किसी गलती बस सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे इंडस्ट्री को दिया जाएगा सब्सिडी।  कु

School education Uttarakhand: उत्तराखंड शिक्षा विभाग मैं इन शिक्षकों को अनिवार्य और स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति देने की प्रक्रिया होगी आरंभ।

Image
विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, मंत्री धन सिंह रावत  उत्तराखंड शिक्षा विभाग में लंबे समय से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों की अनिवार्य व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पौड़ी में आयोजित एक बैठक के दौरान उक्त आशय की जानकारी दी है। इसके साथ ही दो-दो विद्यालयों को स्थानीय विधायक गोद लेंगे। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, डीएम, सीडीओ व जनपद स्तरीय अधिकारी भी एक-एक विद्यालय को गोद लेंगे।       गत दिवस पौड़ी के कलक्ट्रेट भवन सभागार में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। साथ ही जनपद के दूर दराज से स्कूलों में रोज आवागमन करने वाले शिक्षक भी चिह्नित किये जायेंगे। सभी विद्यालयों में शिक्षकों की अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति होनी अनिवार्य है। साथ ही शिक्षा मंत्री ने ऐसी भोजनमाताओं को भी चिह्नित करने के निर्देश दिये हैं, जिनके बच्चे उसी विद्याल

उत्तराखंड के युवक की मुंबई के 3 स्टार होटल में बेरहमी से हत्या

Image
  उत्तराखंड के युवक की मुंबई के 3 स्टार होटल में बेरहमी से हत्या उत्तराखंड के एक युवक की मुंबई में बेरहमी से हत्या की गई है। जी हां महाराष्ट्र के 3 स्टार होटल के किचन कुक ने उत्तराखंड के वेटर की बेरहमी से हत्या कर डाली। मृतक वेटर नैनीताल के मल्लाकोट ग्राम धनियाकोट तहसील बेतालघाट का रहने वाला था।      जानकारी के मुताबिक होटल में एक आर्डर को लेकर वेटर और कुक में विवाद हो गया था जिस पर कुक ने चाकू घूम कर वेटर की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद भी कुक भागा नहीं, वह वहीं खड़ा रहकर पुलिस का इंतजार करता रहा। उसने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच खाने के ऑर्डर को लेकर विवाद हुआ था। इस पर कुक ने वेटर की हत्या कर दी। वेटर का नाम जगदीश था और वो उत्तराखंड बेतालघाट का रहने वाला था। जगदीश पिछले एक साल से अंधेरी ईस्ट इलाके के इस होटल में काम कर रहा था। शुक्रवार को जगदीश का कुक माधव मंडल के साथ विवाद हो गया तो माधव दौड़कर किचन से चाकू लेकर आ गया। उसने तेजी के साथ चाकू को जगदीश के सीने में घोंप दिया। चाकू जगदीश के दिल के पास जाकर लगा जिस वजह से मौके पर ही खून बहने के बाद उसकी मौत हो गई। वेटर की मृत्यु ह

अपने स्कूल के Udise + को ऐसे करें Certify

Image
  Udise Plus Portal पर सभी विद्यालयों द्वारा डेटा संग्रह करने के बाद निर्धारित समय पर Udise की सूचनाओं को Certify करना आवश्यक है अधिकतर विद्यालय Udise + पोर्टल पर विद्यालय से संबंधित तमाम आंकड़े तो अपलोड कर देते हैं किंतु अंतिम चरण में इन सूचनाओं को Certify करने में गंभीरता नहीं दिखाते। यहां यह ध्यान रखना आवश्यक है कि जब तक DCF सूचनाओं को Certify नहीं कर लिया जाता तब तक Udise + सूचनाएं अपलोड करने का कार्य अधूरा है। आइए समझते हैं कि अपने स्कूल के Udise + की जानकारी को Certify करने के लिए क्या प्रक्रिया है? Udise + को ऐसे करें Certify सबसे पहले किसी भी Web Browser को Open करिए.Chrome या Mozilla Firefox किसी भी ब्राउजर को ओपन करिये और नीचे दिय गए Steps को Follow करे. आप इसके लिए एंड्राइड और स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। युडायस Website पर जाए और Login करिए udise plus पर यहां Login करें  Login अब Login for All Users मे User name Tab में अपने स्कूल का Udise Number को Enter करिए. अब पासवर्ड दर्ज करना होगा. दिए गए Tab अपना udise plus पासवर्ड दर्ज करें और Captcha भरें. Login  ऑप्शन पर

Inspire Award MANAK Scheme: के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Image
Inspire Award MANAK Scheme Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस संबंध में SCERT Uttarakhand (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड) ने निर्धारित समय पर इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर चयनित छात्रों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। इस महत्वकांक्षी योजना में छात्रों के चयन के लिए School authorities द्वारा छात्रों के online nomination के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि नामांकन के बाद छात्र-छात्राओं व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके। ऑनलाइन नामांकन के दौरान ध्यान रखने वाली मुख्य बातें नामांकित किए जाने वाले बच्चों के नाम एवं जन्मतिथि आदि के विवरण में स्कूल अभिलेखों, बैंक खाते एवं आधार कार्ड पर एकरूपता हो।  स्कूल अभिलेखों व बैंक खाते में नाम व जन्मतिथि में भिन्नता होने पर बैंक पासबुक के अनुसार विवरण ही भरा जाय। मानांकन हेतु विद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थी का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना आ

Uttarakhand school education: यहां दसवीं की छात्रा ने अपनी ही शिक्षिका को फर्जी युवक बनकर लिख डाला अश्लील पत्र, पुलिस और विद्यालय प्रशासन सहित हर कोई छात्रा की इस सनक से हो गया हैरान

Image
सनकी छात्रा का काल्पनिक चित्र उत्तरकाशी जिले में दसवीं की एक छात्रा ने अपनी ही शिक्षिका को फर्जी युवक के नाम से पत्र लिख डाला। पत्र में तमाम अमर्यादित बातें लिखकर शिक्षिका को परेशान करने का प्रयास किया गया है। मामले में पुलिस ने छात्रा के अभिभावकों को बुलाकर उसके भविष्य का हवाला देते हुए उसे दुबारा ऐसी गलती न करने की नसीहत दी थी, लेकिन छात्रा ने यही गलती दोबारा दोहरा कर  सोचने को मजबूर कर दिया कि आज कल के बच्चे किस मानसिकता के दौर से गुजर रहे हैं। मदद करने वाली शिक्षिका ही सनकी छात्रा के निशाने पर         मामला उत्तरकाशी जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला का है, जहां दसवीं की एक छात्रा ने अपनी सनक से न केवल स्कूल का शैक्षणिक माहौल खराब करने का प्रयास किया है बल्कि अपनी ही मदद करने वाली एक अध्यापिका की छवि धूमिल करने का भरपूर प्रयास कर डाला। दरअसल 4 माह पहले विद्यालय में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की जिस बालिका की शिक्षिका ने मदद की थी उसी ने शिक्षिका को अपमानित करने की कोई कसर न छोड़ी।  पहले भी कर चुकी है यही गलती, भविष्य का लिहाज कर मिला था सुधार का मौका       मीडिया र

New transfer policy for uttarakhand teachers: उत्तराखंड में हरियाणा की तर्ज पर बनेगी शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी, एक सप्ताह के भीतर तैयार होगा नई तबादला नीति का ड्राफ्ट

Image
New transfer policy for Uttarakhand teachers  विद्यालयी शिक्षा विभाग में हरियाणा राज्य की तर्ज नई तबादला नीति बनाई जाएगी। नई तबादला नीति बनाने के लिए निदेशालय अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा समिति का गठन भी कर लिया गया है। इसके साथ ही राज्य में अब हरियाणा की तर्ज पर शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए नई तबादला नीति बनने का रास्ता साफ हो गया है। एक सप्ताह में समिति तैयार करेगी नई पॉलिसी का ड्राफ्ट      उल्लेखनीय है कि गत माह विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को  हरियाणा की स्थानांतरण नीति का अध्ययन करने के निर्देश दिए थे। निदेशालय स्तर पर तैयार की गई अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए हरियाणा राज्य की तर्ज पर नई नीति बनाई जाएगी जो कि पूर्ण रूप से पारदर्शी व सबके लिए समान होगी। विद्यालय शिक्षा विभाग ने हरियाणा के ट्रांसफर पॉलिसी की तर्ज पर राज्य में नई शिक्षा नीति बनाने की तैयारियां कर ली है। इसके लिए निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा नई नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति भी गठित कर दी गई है। निदेशक अकाद

Uttarakhand Board Exam online application process: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह में होगी आरंभ,

Image
Uttarakhand Board Exam online application process विद्यालई शिक्षा परिषद रामनगर की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में भरे जाते थे जिस कारण आवेदन पत्रों में अनेक कमियां रह जाती थी। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने जा रहा है। इस प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा तैयारी कर ली गई है और अगस्त पहले सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।      उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र की प्रक्रिया इस वर्ष ऑनलाइन होने जा रही है। अब विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर सीबीएसई की भांति ऑनलाइन मोड में परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित करेगा। सूत्रों के मुताबिक विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए टेंडर जारी कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र तैयार करवा रहा है। ऑनलाइन मोड में फार्म तैयार होते ही इसे बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक कर दिया जाएगा और इसके बाद सभी जिलों की मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को भ

दुःखद: राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल संरक्षक शिव सिंह नेगी के पुत्र का हृदयाघात से निधन, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने की शोक संवेदना व्यक्त

Image
 राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के संरक्षक और पूर्व मंडल महामंत्री शिव से नेगी के पुत्र के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।       सोशल मीडिया सूत्रों के मुताबिक राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल संरक्षक और पूर्व मंडल महामंत्री शिव सिंह नेगी के छोटे पुत्र देवाशीष नेगी की आकस्मिक मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय देवाशीष का हृदय गति के कारण निधन हुआ है। महज 26 वर्ष की आयु में एक होनहार नौजवान के इस तरह चले जाने की खबर पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है। सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं। शिक्षक हितों के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले नेगी का उत्तराखंड के राजकीय शिक्षकों के बीच अच्छा प्रभाव है। दुख की इस घड़ी में उनके समर्थक शिक्षक उन्हें हर तरह से हौसला देने का प्रयास कर रहे हैं।

Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवॉर्ड मानक कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला नरेंद्र नगर में हुई संपन्न, टिहरी जिले से इस वर्ष होगा 4000 बाल वैज्ञानिकों का नामांकन

Image
 इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में इस वर्ष चार हजार छात्र छात्राओं के नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नामांकन का लक्ष्य पूरा करने की लिए आज नरेंद्रनगर में जिले के सभी विकासखंडों के कोऑर्डिनेटर के लिए अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश वर्मा ने 15 अगस्त तक सभी विद्यालय से 5-5 छात्र-छात्राओं का नामांकन करने के निर्देश दिए है।     इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत व 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा विज्ञान एवं तकनीकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के छात्रों से इन्नोवेटिव आइडियाज आमंत्रित किए जाते हैं और चयन होने पर छात्रों को मॉडल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए ₹10000 की हमारी राशि दी जाती है।        जनपद टिहरी गढ़वाल के लिए इस वर्ष राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद ने 4000 छात्र छात्राओं के नामांकन का लक्ष्य निर्ध

Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जुलाई को नरेंद्र नगर में आयोजित होगी एक दिवसीय कार्यशाला, सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स करेंगे प्रतिभाग

Image
इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यशाला  इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत टिहरी जिले के सभी 9 विकास खंडों के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और विशेषज्ञ शिक्षकों के लिए 18 जुलाई को विभागीय निर्देशों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में योजना के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन, और विद्यार्थियों के आइडियाज के चयन की जानकारी दी जाएगी।     इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत व 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा विज्ञान एवं तकनीकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के छात्रों से इन्नोवेटिव आइडियाज आमंत्रित किए जाते हैं और चयन होने पर छात्रों को मॉडल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए ₹10000 की हमारी राशि दी जाती है।      इस वर्ष के लिए इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन शुरू हो चुके हैं लेकिन अभी तक काफी कम संख्या में विद्यालयों द्वारा छात्रों का नामांकन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओम प्रकाश वर्मा ने

Uttarakhand teachers transfer: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 614 इंटर कॉलेज प्रवक्ताओं के हुए ट्रांसफर, विभाग ने दिए 23 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

Image
Uttarakhand teachers transfer news उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विभाग ने अनिवार्य एवं अनुरोध के आधार पर 614 प्रवक्ता के ट्रांसफर किए हैं। इनमें से 287 प्रवक्ताओं को अनिवार्य तथा 327 को अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर दिए गए हैं। ट्रांसफर हुए सभी प्रवक्ताओं को 23 जुलाई तक बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए स्थानांतरित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में कार्यरत प्रवक्ताओं के भी अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण किए गए हैं। सोशल मीडिया पर स्थानांतरण को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है। ट्रांसफर एक्ट 2017 की धारा 16 (1) और 17 (1) (ख) के तहत हुए इनके स्थानांतरण      माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 की धारा 16 (1) तथा धारा 17 (1) (ख) के तहत राज्य में कुल 614 इंटर कॉलेज प्रवक्ताओं को ट्रांसफर एक्ट के अंतर्गत अनिवार्य तथा अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर दिए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर हुए हैं। राज्य के सभी 13 जिलों से अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण के लिए बड़ी मात्रा में आवेदन करने वा

Harela festival: लोकपर्व हरेला के लिए यहां से डाउनलोड करें अपने विद्यालय व कार्यालय के लिए डिजिटल बैनर और पोस्टर

Image
    उत्तराखंड की अनूठी संस्कृति और प्रकृति के लिए समर्पित लोकपर्व हरेला हेतु अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं कार्यालयों के लिए आकर्षक बैनर उपलव्ध करवाए जाने के लिए Online poster and banner making program आयोजित किया जा रहा है. यहाँ मांगी गयी आपके विद्यालय व कार्यालय से सम्बंधित सूचनाये दर्ज कर आप अपने विद्यालय के लिए Printable banner or poster प्राप्त कर सकते हैं. Loading…