Posts

जनपद टिहरी गढ़वाल में इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत अब दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी DLEPC (District Level Exhibition and Project Competition), स्कूल स्तर पर चयनित सभी बाल-वैज्ञानिक अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ DLEPC में करेंगे प्रतिभाग,

Image
 इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल से विद्यालय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए DLEPC (District Level Exhibition and Project Competition)का आयोजन दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएग। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम पहले 19 व 20 नवंबर को प्रस्तावित था, किंतु 20 नवंबर को NMMSS परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुबे ने दी है। इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल से विद्यालय सर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिये DLEPC (District Level Exhibition and Project Competition) का आयोजन पूर्व में 19 एवं 20 नवंबर को प्रस्तावित था, किंतु 20 नवंबर को NMMSS छात्रवृत्ति परीक्षा और 23 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इंस्पायर अवार्ड मानक DLEPC को स्थगित किया गया है। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुबे ने कहा है कि इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों का प्रति वर्ष की

Accident news: उत्तराखंड में यहां कार दुर्घटना में दो शिक्षकों की हो गयी दर्दनाक मौत, एक शिक्षक हादसे में गंभीर रूप से हुआ घायल, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम तीनों शिक्षक इस विद्यालय में थे नियुक्त,

Image
उत्तराखंड के चमोली जिले में आदिबद्री शिलफाटा के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई है। जबकि एक शिक्षक की हालत गभीर बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।    वीडियो रिपोर्टस के मुताबिक कार हादसा बुद्धबार सुबह साढ़े पांच बजे चमोली के आदिबद्री शिलफाटा के पास हुआ। कार सवार तीनों व्यक्ति राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में शिक्षक बताए जा रहै हैं और सुबह कार चालक प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी समेत तीनों स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे। इस दौरान कार खाई में जा गिरी। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में ले लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।    मृतकों की पहचान उमेद सिंह नेगी उम्र 45, निवासी विकासनगर देहरादून, हिमांशु उम्र 45, निवासी देहरादून के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी  बताया गया है। घटना से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है वही शिक्षकों के कार हादसे में मौत की खबर से राज्य के शिक्षकों में शोक व्याप्त ह

Graphic Era की छात्रा पूजा को यहां मिला 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की निवासी पूजा ने अपनी मेहनत की पेश कर दी बड़ी मिशाल

Image
 ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा पूजा को 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है। यह पैकेज प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियन द्वारा पेश किया है। पूजा मूल रूप से टिहरी जिले की रहने वाली हैं। छात्र पूजा ने ₹84.88 का सालाना पैकेज पाकर कीर्तिमान रचा है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा को एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी ने यह पैकेज ऑफर किया है।      टिहरी गढ़वाल जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी पूजा के पिता अजय सिंह ठेकेदारी करते हैं। पूजा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ ग्राफिक एरा को भी दिया है। पूजा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला खुद क्लास लेते हैं और कठिन विषयों को बेहद आसान तरीके से समझाते हैं। Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्

Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग

Image
 जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर स्थित नगर पालिका सभागार में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ।  इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने कहा है कि विज्ञान जहां मानव जीवन की जटिलताओं को सरल बनाता है वही अनुशासन और नियमों का अनुपालन करवाना भी सिखाता है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए चयनित बाल- वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में डॉल्फिन इंस्टीट्यूट देहरादून की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रों को स्कूल बैग भेंट किए गए। कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुबे ने जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बाल-वैज्ञानिक छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षकों और अभिभावकों का छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में जनपद के सभी 9 विकास खंडों से चयनित होकर आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों की मार्गदर्शन में विज्ञान ड्रामा, विज्ञान मेला, प्रदर्शनी और मॉडल आदि

SCERT Uttarakhand: 'अधिगम क्षतिपूर्ति हेतु प्रभावी शैक्षिक प्रयास' विषय पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड की दो दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न, राज्य के 54 नवाचारी शिक्षकों ने लर्निंग लॉस की क्षतिपूर्ति पर प्रस्तुत की अपनी कार्य योजना

Image
अधिगम क्षतिपूर्ति हेतु प्रभावी शैक्षणिक प्रयास विषय पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में राज्य के सभी 13 जनपदों से 54 शिक्षकों ने प्रतिभाग करते हुए कोविड-19 के बाद पैदा हुए हालातों में शैक्षिक प्रतिपूर्ति के लिए प्रभावी शैक्षणिक प्रयासों पर अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की है।  एससीईआरटी यानी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूली बच्चों की अधिगम क्षतिपूर्ति हेतु प्रभावी शैक्षिक प्रयास विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कोविड-19 के दौरान लंबे समय तक पठन-पाठन बाधित रहने पर पैदा हुए हालातों के मद्देनजर लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए चर्चा  परिचर्चा की गई। राज्य के सभी 13 जनपदों से 54 नवाचारी शिक्षकों ने अधिगम प्रतिपूर्ति हेतु प्रभावी शैक्षिक प्रयास विषय पर अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने कहा है कि कोविड-19 के दौर में उत्तराखंड के अनेक शिक्षकों ने अपने नवाचारी प्रयासों के माध्यम से शैक्षिक क्षतिपूर्ति का प्रयास किया है। उन्हों

School education Uttarakhand News: उत्तराखंड के स्कूलों में भरे जाएंगे 3000 चतुर्थ श्रेणी के पद, 2300 अतिथि शिक्षकों और 950 बीआरपी व सीआरपी के पदों पर भी शीघ्र होगी भर्ती, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

Image
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के 2300 पद शीघ्र भरे जाएं। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर जनपद में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना तथा विद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के 3 हजार रिक्त पद भरे जाएं एवं क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की अविलंब मरम्मत की जाए।     मुख्यमंत्री धामी ने निर्देशित किया कि प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के जो पद रिक्त हैं, उनके जल्द ही आयोग को अधियाचन भेजे जाए व बीआरपी एवं सीआरपी के रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी समय-समय पर स्कूलों की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। इसके लिए रोस्टर बनाया जाए।    मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षकों का मेडिकल रिम्बरसमेंट

Bad news on children's day: बालदिवस के दिन सड़क हादसे में छात्रा और शिक्षिका की मौत से यहां गमगीन हुआ माहौल, गंभीर हालत में कई छात्राएं पहुंची अस्पताल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश।

Image
    Bad news on children's day:  बालदिवस के दिन सड़क हादसे में छात्रा और शिक्षिका की मौत से यहां गमगीन हुआ माहौल, गंभीर हालत में कई छात्राएं पहुंची अस्पताल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां टच करें

Bad news on Children's day: चिल्ड्रंस डे मनाकर लौट रही स्कूल बस कि यहां ट्रक के साथ हो गई जोरदार टक्कर, हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षिका की हुई दर्दनाक मौत, कई छात्राएं हुई लहूलुहान, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार,

Image
 ऊधमसिंहनगर जिले में चिल्ड्रेंस डे मनाने किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूल बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस सड़क पर पलटने से ही 1 बच्चे और एक स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार बता जा रहे हैं। जिनमें से कई बच्चे घायल हो गए। हाथ से के दौरान चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुट गया।    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को रविवार को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर लाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं। दोपहर बाद वापासी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कत इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस हादसे को देखकर लोगों में आफरा तफरी मच गई। कई बच्चे लहूलुहान हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में छात्रा ज्योत्सना निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुभाष कॉलोनी किच्छा और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई।     हादसे में मौके पर ही एक छात्रा और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निका

Earthquake news: उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से डरे लोग निकले घरों से बाहर, करीब 50 सेकेंड तक डोलती रही नेपाल से लेकर दिल्ली एनसीआर तक की धरती, रिएक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज हुई भूकंप की तीव्रता, सांय 4:25 के बाद 7:57बजे भूकंप के झटकों से मची अफरातफरी

Image
Earthquake news  उत्तर भारत में शनिवार शाम 7:57 बजे करीब 50 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार नेपाल से लेकर दिल्ली एनसीआर सहित भूकंप महसूस किया गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हिमाचल के साथ ही नेपाल मैं भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अनेक स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के शिलांग में बताया जा रहा है। अभी तक भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति की खबर सामने नहीं आ पाई है। हालांकि उत्तराखंड में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल गए। उत्तराखंड में 1 सप्ताह में यह चौथा मौका है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार शाम 4:25 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोग भूकंप आहत से डरे हुए थे कि एक बार फिर रात 7:57 बजे धरती डोली उठी। अभी अभी  - Earthquake news: उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से डरे लोग निकले घरों से बाहर, करीब 50 सेकेंड तक डोलती रही नेपाल से लेकर दिल्ली एनसीआर तक की धरती, रिएक्टर स्केल

Earthquake in Uttarakhand: भूकंप के झटकों से एक बार फिर डोली उत्तराखंड की धरती, ऋषिकेश के पास था भूकंप का केंद्र, विगत तीन दिनों में यहां तीन बार महसूस हुई भूकम्प के झटके

Image
 उत्तराखंड में शनिवार को सांय के समय फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम चार बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई है। भूकंप के झटके महसूस होते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।  उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भूकंप का केंद्र ऋषिकेश के पास बताया जा रहा है. भूकंप के झटके शाम 4.25 बजे महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है। विगत तीन दिनों के अंदर तीसरी बार आया भूकंप है इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा. बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में सुबह 6.27 बजे भूकंप आया था. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं थी. मंगलवार की रात को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि तब भू

Garhwal News: बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ऐसे अराजकतत्व बिगाड़ रहे हैं देवभूमि का माहौल, सब्जी बेचने वाला इरफान शराब के नशे में कर रहा था यहां महिलाओं से अभद्रता, स्थानीय लोगों ने जमकर कुटाई के बाद किया पुलिस के हवाले,

Image
 जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सब्जी विक्रेता इरफान द्वारा महिला से अभद्रता करने पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस सब्जी विक्रेता को पकड़ कर कोतवाली ले गई। वहीं क्षेत्रवासियों ने पुलिस व नगर निगम पर बाहरी लोगों के सत्यापन न करने का आरोप लगाते हुए जल्द सत्यापन करवाने की मांग की है।    मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के कोटद्वार में गोखले मार्ग पर एक महिला सब्जी खरीदने गई थी। इसी बीच सब्जी विक्रेता इरफान महिला से अभद्रता करने लगा। महिला के विरोध पर पर वहां मौजूद लोगों ने सब्जी विक्रेता से आधार कार्ड के साथ ही पहचान पत्र मांगा तो उसके पास वह भी नहीं थे। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सब्जी विक्रेता की धुनाई कर दी।     जानकारी मिलते ही झंडा चौक पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सब्जी विक्रेता को पकड़कर कोतवाली ले गई। बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता सुबह से ही शराब के नशे में था और सड़क पर महिलाओं से अभद्रता कर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी क्षेत्रों से उत्तराखंड के नगरों और कस्बों में आकर ऐसे अराजकतत्व यहां का माहौल बिगाड़ रहे हैं। ऐसे

Uttarakhand day: राज्य स्थापना दिवस पर टिहरी जिले के राजकीय विद्यालयों में आयोजित हुए अनेक कार्यक्रम, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर ओम प्रकाश वर्मा ने दूरस्थ क्षेत्र के इस राजकीय प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर दिया सार्थक संदेश

Image
 टिहरी जिले के राजकीय विद्यालयों में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हुए राज्य निर्माण के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को याद किया गया। इस दौरान नरेंद्रनगर के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने नरेंद्रनगर विकासखंड के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सल्ड़ोगी को गोद लेने की घोषणा करते हुए विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित करते हुए एक सार्थक पहल शुरू की है। जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय विद्यालयों में राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आंदोलन के अमर बलिदानियों के योगदान को याद करते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विकासखंड नरेंद्रनगर के दूरस्थ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सल्ड़ोगी पहुंचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओम प्रकाश वर्मा ने इस विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्वेटर और अध्ययन सामग्री वितरित करते हुए सप्ताह में एक दिन विशेष भोजन अपनी ओर से देने

NCC Cadet Passport Size Photo: Sudhanshu Dobhal, UKSD/21/171780

Image
   NCC Cadet Passport Size Photo: Sudhanshu Dobhal, UKSD/21/171780

UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के 661 पदों पर निकली भर्ती, 17 नवंबर तक कर लें आवेदन, भर्ती के लिए यह होंगी आवश्यक शर्तें-

Image
UKPSC Recruitment  UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाली युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ऐसे बेरोजगार नौजवानों के लिए उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पानी का शानदार मौका मिल रहा है. जी हां, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती निकाली है. लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं.   आवेदन की लास्ट डेट  यूकेपीएससी  के तहत की जा रही असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर  अप्लाई  करने के लिए आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए अपना आवेदन जल्द से जल्द सब्मिट कर दें.  पदों की संख्या असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 661 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.  जानें कितनी मिलेगी सैलरी असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को पे लेवल 5 के त

School education Uttarakhand: स्कूल के क्लासरूम के पढ़ाते समय आया शिक्षक को हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,

Image
    पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरगांव में क्लास में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र के शिक्षकों समेत परिजनों में शोक है। एकल शिक्षक विद्यालय होने से घटना के वक्त स्कूल में अन्य स्टाफ नहीं था।    अनरगांव निवासी शिक्षक प्रताप सिंह (46) पुत्र रतन सिंह बिष्ट गांव के ही विद्यालय में तैनात थे। बृहस्पतिवार को वह क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे। पढ़ाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह क्लासरूम में ही जमीन पर गिर पड़े। यह नजारा देख बच्चों में भी अफरातफरी मच गई और उन्होंने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अभिभावक और ग्रामीण बेहोशी की हालत में शिक्षक को इलाज के लिए सीएचसी गंगोलीहाट ले गए जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बेरीनाग में तैनात डॉ. सिद्धार्थ पाटनी को सीएचसी गंगोलीहाट बुलाया। डॉ. पाटनी ने अध्यापक का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सक के अनुसार अध्यापक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है।    शिक्षक प्रताप सिंह अपने पीछे पत्नी, माता और तीन बच्चों

School Education Uttarakhand: टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के इस विद्यालय में गणित शिक्षक को विभाग ने किया बर्खास्त,

Image
   जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा में सहायक अध्यापक एलटी गणित विषय के पद पर नियुक्त शिक्षक धनवेश सिंह राठी की लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर विभाग द्वारा सेवाएं समाप्त कर दी गई है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने संबंधित शिक्षक की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं।      उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में अनेक बार शिक्षकों की अनुपस्थिति के मामले सामने आते रहे हैं। विभागीय नियमों के मुताबिक किसी भी शिक्षक और कर्मचारी को किसी भी प्रकार के अवकाश उपभोग के लिए संस्थाध्यक्ष से पूर्व अनुमति के साथ ही मुख्यालय छोड़ने की भी इजाजत लेने का प्रावधान है। लेकिन अनेक शिक्षक और कर्मचारी विभागीय नियमों को ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा से प्रकाश में आया है। यहां सहायक अध्यापक एलटी गणित विषय के पद पर नियुक्त नारसन हरिद्वार निवासी शिक्षक धनवेश कुमार राठी की लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर विभाग द

Old Pension Scheme पर बड़ी खबर- सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प, भरना होगा फार्म

Image
      देशभर में पुरानी पेंशन योजना की मांग के बीच केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कुछ मामलों में पुरानी पेंशन योजना चुनने की अनुमति दी है. केंद्रीय सिविल सेवा (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) नियम, 2021 के तहत कर्मचारी के अपंग होने या अपंग होने के कारण सेवा से डिस्चार्ज होने की स्थिति में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प मिल सकता है. इसके लिए कर्मचारियों को एक विकल्प पत्र भरना। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर (DoPPW) ने अपने ऑफिस मेमोरैंडम में कहा है, “नियमों के नियम 10 [केंद्रीय सिविल सेवा (Implementation of National Pension System) नियम, 2021] के तहत राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली या पुरानी पेंशन योजना का फायदा इन हालातों में उठाया जा सकता है. सेवा के दौरान सरकारी कर्मचारी की मृत्यु या अमान्यता या अक्षमता के आधार पर उसे डिस्चार्ज किए जाने की स्थिति में पुरानी पेंशन योजना को ले सकता है.” जॉइनिंग के दौरान भरना होगा फॉर्म नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हर सरकारी कर्मचारी जो नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आता है, सरकारी सेवा में शामिल होने के समय, एनपीएस के तहत या केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन)

DIET New Tehri: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में विकासखंड और जनपद स्तरीय अध्यापक व विद्यार्थी संगीत व कला प्रतिभा सम्मान समारोह और प्रतियोगिता का 10 नवम्बर को होगा आयोजन, संस्थान ने प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों की सूची की जारी

Image
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में आगामी 10 नवंबर को विकासखण्ड एवं जनपद स्तरीय अध्यापक व विद्यार्थी संगीत व कला प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। संस्थान के प्राचार्य ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित शिक्षकों और छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में अनिवार्यतः प्रतिभाग के लिए निर्देशित किया है। विद्यालय शिक्षा विभाग की खबरों और नई जानकारियों के लिए 'हिमवंत' को यहां Follow करें  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी एससीईआरटी उत्तराखंड के निर्देशों पर राज्य के सभी जनपदों में विकासखंड एवं जनपद स्तरीय अध्यापक व विद्यार्थी संगीत व कला प्रतिभा प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित विकास खंडों के शिक्षकों और छात्र छात्राओं को आगामी 10 नव

Menstrual Hygiene Management पर टिहरी जिले के इन स्कूलों के सभी शिक्षक 29 अक्टूबर को लेंगे ऑनलाइन प्रशिक्षण, गूगल मीट के इस लिंक से जुड़कर करें प्रशिक्षण के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन

Image
Menstrual Hygiene Management    जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जाखणीधार, देव प्रयाग और थौलधार के जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के सभी शिक्षकों के लिए शनिबार 29 अक्टूबर को ग्राम्य विकास संस्थान हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल की ओर से मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैनेजमेंट पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान से कार्यक्रम की संयोजक नीलम पांडे ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण में प्रतिभाग की अपील की है।      ग्राम्य विकास संस्थान, हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल द्वारा उत्तराखंड के सभी जनपदों में ऐसे सभी विद्यालयों के शिक्षकों को विभिन्न चरणों में मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैनेजमेंट पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां कक्षा 6 से 12 तक की छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। संस्थान द्वारा राज्य भर के विभिन्न विकासखंडों में जुलाई 2022 से मई 2023 तक अलग-अलग चरणों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया जाना है। इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जाखणीधार, देवप्रयाग और थौलधार में शनिवार 29 अक्टूबर को पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक गूगल

Rajbhawan Uttarakhand: मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में चयनित आर्थिक रुप से कमजोर, बीपीएल और अनाथ छात्रों के लिए अच्छी खबर, राजभवन से मिलेगी आर्थिक सहायता, 30 नवम्बर तक यहां कर लें आवेदन

Image
Rajbhawan Uttarakhand   उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर और बीपीएल परिवारों के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड ने ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर या अनाथ बच्चों जिनका राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों अथवा केंद्रीय संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चयन हुआ है परंतु शुल्क बहन करने में असमर्थ है, से आर्थिक सहायता हेतु आवेदन मांगे हैं।      उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर और माता-पिता विहीन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आर्थिक कमजोरी अब कोई बाधा नहीं बनेगी। राज्यपाल सचिवालय ने राज्य के ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल श्रेणी अथवा माता-पिता विहीन या अनाथ मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, जिनका चयन राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों या केंद्र सरकार के संस्थानों या इसके समकक्ष अखिल भारतीय स्तर के संस्थानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग या भारतीय प्रबंधन संस्थान आदि में प्रवेश हेतु चयन हुआ है किंतु आर्थिक कठिनाई के कारण शुल्क बहन करने में असमर्थ है। राज्यपाल सचिवालय की ओर से ऐसे बच