Posts

New Tehri Breaking News: जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार नगुण पहुंचकर छात्रों की शैक्षिक प्रगति सहित विद्यालय की तमाम गतिविधियों का लिया जायजा। प्रधानाचार्य व शिक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश

Image
जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, छात्रों को प्रेरित करते हुए    जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने विकासखंड थौलधार के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार नगुण का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति के साथ ही विद्यालय की तमाम गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कठोर परिश्रम के लिए प्रेरित किया है। Pariksha Pe Charcha 2023: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन    टिहरी के जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने सोमवार को थौलधार विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार नगुन का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति के साथ ही पीएम पोषण योजना की गुणवत्ता, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, विद्युत, कंप्यूटर कक्ष और प्रयोगशालाओं आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज नागराजाधार नगुण पहुंचकर स्कूल परिसर, खेल मैदान एवं विभिन्न कक्ष-कक्षाओं का निरीक्षण किया। कम्प्यूटर

School education Uttarakhand: अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, राज्य के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में 929 रिक्त पदों पर शीघ्र होगी गेस्ट टीचर्स की भर्ती, शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग को दिए यह निर्देश

Image
929 पदों पर शीघ्र होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती हिमवंत न्यूज़: विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य में संचालित हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में 929 रिक्त पदों पर शीघ्र अतिथि शिक्षक तैनात किए जाएंगे, शासन ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को गणित अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।    राज्य के कई विद्यालयों में गणित अंग्रेजी और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने शासन से गेस्ट टीचर के कुल 5034 पदों के सापेक्ष वर्तमान में 5035 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत होने व 929 पद रिक्त होने के चलते इन रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की स्वीकृति का अनुरोध किया था।   सचिव विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन ने शिक्षा विभाग को अतिथि शिक्षकों की 929 रिक्त पदों पर गणित, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की निर्देश दिए हैं। शासन स्तर पर जारी किए गए निर्देशों के बाद राज्य में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में 929 अतिथि शिक्षकों की तैनाती का रास

Himwant news: परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स में सुधार के लिए लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर, विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए निर्देश

Image
लंबे समय से एक ही स्थान पर जमी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर- डॉ धन सिंह रावत विद्यालयी शिक्षा मंत्री  हिमवंत रिपोर्ट- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किये जायेंगे। हाल ही में केंद्र सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के पिछड़ने के खुलासे के बाद शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यह निर्देश दिए हैं।    केंद्र सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट में राज्य के पिछड़ने की जानकारी मिलने पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पिछले लंबे समय से एक ही स्थान पर जमें विभागीय अधिकारी और कार्मिकों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। विगत 12 नवम्बर 2022 को विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी थी, जिसमें भारत सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स की आख्या पर विस्तृत चर्चा की गयी। परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स की आख्या अनुसार, राज्य का प्रदर्शन अत्यन्त खराब और चिंताजनक रहा है। अब इस परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स में सुधार हेतु ठोस कार्

School Education, Uttarakhand: यहां शिक्षकों की फोटोग्राफी में दिख रही है दिलचस्पी और बच्चों से तैयार करवा रहे हैं परीक्षाफल, सोशल मीडिया में वायरल हुई उत्तराखंड के कथित शिक्षकों की यह तस्वीर, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वायरल तस्वीर का लिया संज्ञान, जांच कर आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश।

Image
उत्तराखंड के कथित शिक्षकों की वायरल तस्वीर हिमवंत रिपोर्ट- सोशल मीडिया में इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में कुछ शिक्षिकाएं फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं जबकि स्कूली बच्चे अपने रिपोर्ट कार्ड स्वयं तैयार करते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर उत्तराखंड के किसी विद्यालय की बताई जा रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस फोटो का जहां शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेकर विभागीय अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं वही महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही के संकेत दिए हैं।    हाल ही में केंद्रीय शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गई पीजीआई की रिपोर्ट में उत्तराखंड शिक्षा विभाग देश के 35 वें नंबर पर पहुंच चुका है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद जहां विभागीय अधिकारी और शिक्षक राज्य की शैक्षिक प्रगति को लेकर गंभीर हैं, वही सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं जहां एक तरफ फोटो खिंचवा रहे हैं तो ठीक उसी फोटो में दूसरी ओर बच्चों से परीक्षा परिणाम तैयार करवाया जा रहा है। फोटो से तो ऐसा ही प्रतीत होता है जो

New Tehri Breaking News: जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने राजकीय इंटर कॉलेज ढूंगीधार का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षक कर्मचारियों का वेतन रोकने के सीईओ को दिए निर्देश, कक्षा कक्षों में पहुंचकर छात्रों की विषयगत प्रगति का भी लिया जायजा, शिक्षकों को दिए पूर्व तैयारी के साथ कक्षाओं में पहुंचने के निर्देश

Image
Tehri Breaking News    जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉक्टर सौरभ गहरवार ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज ढूंगीधार का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की शैक्षिक प्रगति का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को पूर्व तैयारी के साथ अध्यापन के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित मिले शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय से लगे राजकीय इंटर कॉलेज ढूंगीधार पहुंचे जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने विद्यालय का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य कार्यालय मैं शिक्षक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण करते हुए विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक कर्मचारियों का वेतन रुकने का मुख्य शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं। इस अवसर उन्होंने कक्षा कक्षा में पहुंचकर छात्रों की विषयगत प्रगति का भी जायजा लिया उन्होंने कक्षा 11 व 12 के छात्रों से उनके पाठ्यक्रम से संबं

विद्यांजलि पोर्टल पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन ऐसे करें, Vidyanjali Portal Online School Registration And Login

Image
 देशभर में स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए Vidyanjali Portal (विद्यांजलि पोर्टल) लांच  किया गया है जिसमे सभी राजकीय और मान्यता प्राप्त शासकीय स्कूलों का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके लिए विद्यालय प्रमुख और शिक्षकों को Online Registration करने के निर्देश दिए गए है। देशभर में बड़ी संख्या में विद्यालय द्वारा विद्यांजलि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर भी लिया गया है किंतु अभी भी बड़ी संख्या में स्कूलों का पंजीकरण होना बाकी है। आज के इस लेख में यहां विद्यांजलि पोर्टल पर स्कूलों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को मैं स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के सामने रखने का प्रयास कर रहा हूं। आशा है  'हिमवंत'  का यह लेख आपके लिए उपयोगी सावित होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने और इसकी उपयोगिता को सभी तक पहुंचाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम "विद्यांजलि" प्रधानमंत्री मोदी जी ने शिक्षक पर्व के उपलक्ष में विद्यांजलि पोर्टल योजना की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी जी विद्यांजलि योजना के साथ साथ अन्य योजनाओं की भी घोषणा की है जिसके अंतर्गत देश भर के लाखों छात्राओं के साथ साथ शिक्ष

Inter College Principal 50%Post recruitment: राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 50% रिक्त पदों पर लोक सेवा आयोग शीघ्र कराएगा भर्ती परीक्षा, परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और आवश्यक दिशा निर्देश मिलते ही जारी होगी विज्ञप्ति, केवल इन शिक्षकों को ही मिलेगा परीक्षा में शामिल होने का मौका

Image
  हिमवंत रिपोर्ट- उत्तराखंड के राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत रिक्त पदों पर चयन की कवायद शुरू हो चुकी है उसके लिए लोक सेवा आयोग विशेष भर्ती परीक्षा कराएगा। यह परीक्षा विभागीय शिक्षकों के लिए ही होगी। 5400 रुपये से अधिक ग्रेड पे का पद होने की वजह से सरकार आयोग के जरिए चयन कराना चाहती है। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम व अन्य के लिए शिक्षा विभाग से लोक सेवा आयोग ने दिशा निर्देश मांगे हैं। विभागीय गाइडलाइन मिलते ही लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। वीडियो सूत्रों के मुताबिक शिक्षा रविनाथ रमन ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम व परीक्षा का पैटर्न स्पष्ट होने के बाद आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। राज्य के 1387 इंटर कालेजों में इस वक्त 900 से ज्यादा में प्रधानाचार्य का पद रिक्त है। वरिष्ठ प्रवक्ता या प्रभारी हेडमास्टर के जरिए जैसे तैसे काम चलाया जा रहा है। प्रधानाचार्य पद के लिए पात्रता रखने वाले हेडमास्टर की कमी को देखते हुए सरकार ने इन रिक्त पदों में 50 प्रतिशत को सीधी भर्ती के जरिए भरने का निर्णय किया है। 15 सितंबर 2022 क

SVEEP Tehri Garhwal: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड नरेंद्रनगर के इस इंटर कॉलेज में आयोजित हुई पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता, चयनित छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा और तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बांटे नगद पुरस्कार, पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र चौहान के सहयोग से छात्र-छात्राओं को वितरित हुए ट्रैकसूट,

Image
'हिमवंत' के लिए राजकीय इंटर कॉलेज खाकर से उस्मान अहमद की रिपोर्ट- टिहरी जिले में विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज  खांकर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र चौहान के सहयोग से खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने स्कूली छात्र छात्राओं को ट्रैकशूट वितरित किये है। इस दौरान नरेंद्रनगर के तहसीलदार ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाने के लिए छात्रों को नगद इनाम भी वितरित किए।      मतदाताओं और विशेष रूप से भावी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज खांकर में स्वीप कार्यक्रम के तहत पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र चौहान की ओर से विद्यालय के 15 छात्र/छात्राओं को ट्रैकसूट वितरित किये गए। "स्वीप" कार्यक्रम के लिए नरेंद्रनगर के तहसीलदार अयोध्य

Uttarakhand school education: चंपावत जिले के इस इंटर कॉलेज में 39 छात्राएं आई मास हिस्टीरिया की चपेट में, चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय पहुंचकर की मास हिस्टीरिया की पुष्टि, अभिभावक घटना को अंधविश्वास से जोड़कर ले रहे हैं झाड़-फूंक का सहारा

Image
  जब एक साथ रोने और चिल्लाने लगी कई छात्राएं हिमवंत रिपोर्ट-  जिला मुख्यालय चंपावत से 93 किमी दूर स्थित जीआईसी रमक में कुछ छात्राओं के मास हिस्टीरिया से पीड़ित होने का मामला प्रकाश में आया है। कॉलेज में इन दिनों कई छात्राओं के एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने की घटना हो रही है। करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे हैं जबकि शिक्षा विभाग और चिकित्सक इसे मास हिस्टीरिया बता रहा है। यह मामला बुधवार शाम तब सामने आया जब मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र सक्सेना स्कूल पहुंचे।    पाटी ब्लॉक के जीआईसी रमक में इन दिनों 82 छात्राएं और 69 छात्र अध्ययनरत हैं। स्कूल प्रशासन के मुताबिक नवंबर के आखिरी सप्ताह से छठीं से इंटर तक की कई छात्राएं अचानक सिर घूमने, सिर दर्द होने की शिकायत के बाद रोने, चिल्लाने के बाद भागने लगती हैं। रोज मध्यांतर के बाद पांच से सात छात्राओं को इस तरह की शिकायत होती रही। अभी तक करीब 39 छात्राएं इसकी चपेट में आईं। इसमें हर दिन नई छात्राएं इस गिरफ्त में आईं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की बैठक बुलाने के साथ ही मामले की विभागीय उच्चाधिकारियों को

Uttarakhand school education: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 28 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर परिचारक रेवती देवी को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई,

Image
रेवती देवी, सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई     टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में परिचारक के पद पर कार्यरत रेवती देवी कि सेवानिवृत्ति पर विद्यालय की शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है। इस अवसर पर शिक्षकों ने अधिवर्षता अवधि पूरी कर सेवानिवृत्त हुई कार्यालय परिचारक रेवती देवी के व्यवहार और विद्यालय के प्रति समर्पण की सराहना की है। जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में विगत 28 वर्षों से परिचारक के पद पर अपनी सेवाएं दे रही रेवती देवी की अधिवर्षता अवधि आज पूरी होने पर उन्हें विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने भावभीनी विदाई दी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के शिक्षकों ने रेवती देवी कि कार्य और व्यवहार की सराहना करते हुए उनके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।  विद्यालय परिवार द्वारा परिचारक रेवती देवी का माल्यार्पण करते हुए उनके सम्मान में विद्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सेवाकाल में उनके यो

Startup Uttarakhand: अच्छी खबर: उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र भी बन सकेंगे उद्यमी, स्टार्टअप नीति में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए किया गया है यह प्रावधान,

Image
Startup Uttarakhand:  उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं के छात्र भी अब स्टार्टअप नीति में शामिल होकर उद्यमी बन सकेंगे। इसके लिए राज्य की वर्ष 2018 की स्टार्टअप नीति में बदलाव किया जा रहा है। उत्तराखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 2018 में स्टार्टअप नीति लागू की थी। इस नीति में तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को ही स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है। नई नीति के तहत सरकार  स्कूली छात्रों को भी उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करेगी।    राज्य सरकार नए बिजनेस आइडिया के साथ आगे आने वाले स्कूली छात्रों को उद्यमी बनने में मदद करेगी। शासन स्तर पर वर्ष 2018 के स्टार्टअप नीति में बदलाव करते हुए नई नीति के प्रस्ताव का वित्त विभाग को भेजा गया है। नई नीति के तहत अब राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को भी उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। नहीं बदलाव के तहत आइडिया चयन के लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाने का प्रावधान किया जा रहा है। स्टार्टअप में वित्तीय सहायता के लिए सरकारी क्षेत्र में वेंचर फंड ब

Indian Navy में शामिल होने का शिक्षित युवाओं को मिल रहा है सुनहरा अवसर, भारतीय नौसेना में 1400 पदों पर हो रही हैं भर्तियां, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Image
Indian Navy Recruitment 2022    भारतीय नौसेना Indian Navy ने अग्निवीर (SSR) के 1400 पदों पर अविवाहित पुरुष व महिलाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़कर आवेदन कर सकते है। Indian Navy Recruitment 2022 आयु सीमा ■ अभ्यर्थियों का जन्म 01 मई, 2002-31 अक्तूबर, 2005 के बीच हुआ हो। पात्रताएं ■ उम्मीदवारों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। पात्रताओं से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें। चयन का तरीका ■ चयन के लिए इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा। ■ इंडियन नेवी एंट्रेस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। ■ उम्मीदवारों का अंतिम चयन चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा । आवेदन की अंतिम तिथि अभ्यर्थी 17 दिसंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क : रुपये 550/- अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट

Uttarakhand Job alert: उत्तराखंड के सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब नही लगवानी पड़ेगी सिफारिश, घर बैठे इस वेबसाइट पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन,

Image
उत्तराखंड में सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब बेरोजगार युवाओं को न तो दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही सिफारिश लगवानी होगी। संविदा की नौकरी के लिए उन्हें अब सेवायोजन विभाग की आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट पर सीधे आवेदन करना होगा, जरूरी औपचारिकताओं के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में उपनल और पीआरडी के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा के तौर पर भर्तियां होती हैं। अब तक विभाग जरूरत के हिसाब से उपलन और पीआरडी जैसी आउटसोर्स एजेंसीज को पत्र भेजते हैं और दोनों एजेंसी युवाओं का चयन कर विभागों को भेज देती है। इस प्रक्रिया में युवाओं को विभागों व उपनल और पीआरडी के दफ्तरों के बीच चक्कर काटने पड़ते हैं। यही नही बेरोजगार हुआ सिफारिश लगवाने के लिए अनेक जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहते हैं और कई बार ठगी के शिकार भी हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ उपनल से सिर्फ पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की भर्ती होती है, जबकि पीआरडी के जरिए कुछ ही पदों पर भर्ती होती है ऐसे में राज्य में एक ऐसी आउटसोर्सिंग एजेंसी की जरूरत महसूस हुई

Govind Ballabh Pant Engineering College Pauri: गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में इंजीनियरिंग के छात्र के दरवाजे पर चिपका मिला 'सर तन से जुदा' लिखा पोस्टर, हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर व्यक्त किया जबरदस्त विरोध, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

Image
पौड़ी में गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी (Govind Ballabh Pant Engineering College) के छात्रवास में एक छात्र के कमरे के दरवाजे पर 'सर तन से जुदा' लिखा पोस्टर चिपका मिलने से कॉलेज में सनसनी फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू संगठन ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है. शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।     मामले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र असवाल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मामले की गम्भीरता से जांच कराने की मांग की. उन्होंने आशंका जताई कि शरारती तत्व कॉलेज तथा शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होना आवश्यक है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि कहीं संबंधित मामले के तार आतंकवाद तथा देशद्रोही गतिविधियों से ना जुड़े हों. घटना के बाद कॉलेज में डर का माहौल हिंदू संगठनों का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की गतिविधि होने से पूरे कॉलेज कैंपस में भय का माहौल बना हुआ है, हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से मामले में

Uttarakhand Science Festival 2022-23: शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से साकार हो रहा है 12वीं के छात्र शुभम काला का सपना, राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में स्वनिर्मित ड्रोन के सफल परीक्षण से लूटी वाहवाही, राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन, राजकीय शिक्षक संघ ने की 25000₹ के पुरस्कार की घोषणा

Image
छात्र शुभम और उसके विद्यालय के शिक्षकों की टीम  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के 12वीं के नवाचारी छात्र शुभम काला को राजकीय शिक्षक संघ ने 25000₹ का पुरस्कार देने की घोषणा की है। राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में इस प्रतिभाशाली छात्र द्वारा तैयार किए गए ड्रोन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माज़िला ने यह घोषणा की है। खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव में शुभम का राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान महोत्सव के लिए चयन हुआ है।     राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के 12वीं के छात्र शुभम काला द्वारा तैयार किए गए ड्रोन का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस दौरान शुभम ने 5 किलोमीटर की रेंज तक अपने ड्रोन के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के शिक्षक नरेश जमलोकी ने हिमवंत को बताया कि विद्यालय की नवाचारी छात्र शुभम काला द्वारा अभी तक कुल आठ ड्रोन तैयार किए गए हैं और यह प्रतिभाशाली छात्र कम कीमत पर गुणवत्ता युक्त ड्रोन तैयार

Uttarakhand board: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छठे अतिरिक्त विषय के अंको को पूर्णांकों में जोड़ने की राजकीय शिक्षक संघ ने की मांग, शासन की स्वीकृति मिलने पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के पूर्णाक पूर्व की भांति हो जाएंगे 600

Image
    हेमंत पैन्यूली, मंत्री- राजकीय शिक्षक संघ, गढ़वाल मंडल उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की दसवीं बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त छठे विषय के अंक पूर्णांकों में जोड़े जाने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय शिक्षा विभाग से आग्रह किया है। संघ का मानना है कि कला, संगीत, व्यायाम, कृषि, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषयो से छात्र विमुख हो रहे हैं और इस कारण से यह विषय धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर है।       उल्लेखनीय है कि विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 5 मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय की परीक्षा आयोजित की जाती है, किंतु अंको का योग केवल 5 मुख्य विषयों के आधार पर पूर्णाक 500 होता है। जबकि छठे अतिरिक्त विषय का मूल्यांकन तो किया जाता है लेकिन उसके अंको पूर्णाको के साथ नहीं जोड़ा जाता। शिक्षकों का मानना है कि कला, संगीत, व्यायाम, कृषि, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषय से छात्र विमुख हो रहे हैं और इस कारण से यह विषय धीरे-धीरे विलुप्त होने की

Breaking news: यहां पुलिसकर्मी ने की छात्रा से छेड़छाड़ तो छात्रा ने सिखा दिया पुलिसकर्मी को सबक, छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड,

Image
 बीएससी की एक छात्रा से पुलिसकर्मी द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया गया है। एसपी नैनीताल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी का है। जहां बीएससी की छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली थी और बस में सवार पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ कर दी। आरोपी सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर से नैनीताल जिले में पुलिस लाइन में तैनात हुआ था। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी पुलिस लाइन के आरआइ से अभद्रता पर पुलिस कर्मी का ट्रांसफर पिथौरागढ़ हुआ था। वहीं वर्ष 2017-18 में उसने हवालात के मुंशी से अभद्रता की थी। अब हल्द्वानी में छात्रा से छेड़छाड़ से आरोपी सिपाही फिर विवादों में आ गया है।    पुलिस को सौंपी अपनी तहरीर में कालाढूंगी निवासी एक युवती ने बताया कि वह बीएससी की छात्रा है। सुबह घर से बस में सवार हुई। उसके बगल में एक पुलिस की वर्दी में एक युवक आकर बैठ गया और अनावश्यक बातें करने लगा। जैसे ही लामाचौड़ बस पहुंची तो वर्दीधारी ने उसे गलत तरीके से छेड़छाड़ शुरू कर दी

FLN Mission: निपुण भारत अभियान के तहत FLN Mission पर एमआईटी परिसर ढालवाला नरेंद्रनगर में प्राथमिक शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझी बच्चों के लिए संख्या और भाषायी समझ की उपयोगिता

Image
 टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकासखंड के ढालवाला स्थित एमआईटी परिसर में एफ़एलएन मिशन के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शिक्षकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन आज प्राथमिक कक्षाओं में 'शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से लेखन के कौशल' और विद्यालय में छात्र अनुकूल पुस्तकालय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे डायट प्रवक्ता दीपक रतूड़ी ने कहा है कि छात्रों के जीवन के पहले 6 छः वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और भाषाओं और संख्यायों का ज्ञान इस उम्र में प्राप्त करने से छात्रों के जीवनपर्यंत काम आता है।     विकासखंड नरेंद्रनगर के ढालवाला स्थित एमआईटी परिसर में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत संचालित बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान यानी एफएलएन विषय पर आधारित प्राथमिक शिक्षकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों के भाषाई ज्ञान के विकास पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संदर्भदाता प्रमोद चमोली, पंकज कोठियाल, सरोजिनी रावत और सरोज बाला ने विभिन्न गतिविधियों और मॉड्यूल के माध्यम से

SCERT Uttarakhand: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के इस छात्र ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी सहित कई अधिकारियों ने की छात्र और मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना

Image
 राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र की इस उपलव्धि पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी सहित अनेक अधिकारियों ने  चयनित छात्र और मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना की है।     राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा 18 व 19 नवम्बर 2022 को देहरादून के नगर निगम टाउनहॉल में आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के  राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।   उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता डॉक्टर वीर सिंह रावत ने बताया है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के निर्देशन मे ब्लॉक और जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्र

NMMSS Exam 2022-23: टिहरी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 1672 छात्र-छात्राओं ने दी राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS 2022-23) चयन परीक्षा, विकासखंड भिलंगना में सर्वाधिक तो थौलधार में सबसे कम रही प्रतिभागियों की संख्या

Image
NMMSS 2022-23  राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2022-2023 (NMMSS) जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई है जिले में कुल 1672 छात्र छात्राओं ने यह परीक्षा दी है। विकासखंड भिलंगना से सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया है।      मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी, प्रतिवर्ष रुपये 12000/ की दर से अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में 55 प्रतिशत अक एवं कक्षा 10 दी में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है।   टिहरी जिले इस वर्ष सभी विकासखंडों से कुल 1797 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें से कल संपन्न हुई द्वितीय पाली क