Posts

Uttarakhand Cabinet: 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, आज की कैबिनेट ने लिए यह निर्णय

Image
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक आज सचिवालय में संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैबिनेट मंत्रियों द्वारा गहन चर्चा के बाद कैबिनेट ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है।  नियोजन विभाग ने uttrakhand इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड को मंजूरी PPP के प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा फैसला लेगा ये बोर्ड इसका अध्यादेश आएगा। GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी। पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम को लेकर हुआ फैसला। अब 50 प्रतिशत से कम किया गया। प्राथमिक शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा फैसला स्कूलों 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस । गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ़। नीलकंठ महादेव में रोप वे बनेगा कैबिनेट ने ग्रीन सिग्नल दी ऋषिकेश से मंदिर तक वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री ऑर्गेनाइज किया 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त | लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत हुए। ग्राम सिरोली कला को किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया। 6 इंजिनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्स

Uttarakhand Board: विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा हाईस्कूल एवम् इण्टरमीडिएट स्तर पर पुनर्गठित पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में दिए हैं यह आवश्यक निर्देश।

Image
  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा सत्र 2023-24 हेतु हाईस्कूल एवम् इण्टरमीडिएट स्तर पर पुनर्गठित पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में सभी जिलों की मुख्य शिक्षा अधिकारियों सहित प्रधानाचार्य और  विषयाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बोर्ड सचिव द्वारा जारी निर्देशों में एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्टार पर संचालित विषयों की पाठक सामग्री को Rationalize करने की जानकारी दी है।     जारी निर्देशों में कहा गया है कि "राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में एन०सी०ई०आर०टी० नई दिल्ली द्वारा सत्र 2023-24 हेतु हाईस्कूल एवम् इण्टरमीडिएट स्तर पर विभिन्न विषयों की पाठ्यसामग्री को Rationalize किया गया गया है तथा तद्नुसार ही सत्र 2023-24 हेतु पाठ्‌यपुस्तके प्रकाशित की गयी है। उत्तराखण्ड राज्य में भी एन०सी०ई०आर०टी० की पाठ्यपुस्तकें लागू है। एन०सी०ई०आर०टी० के निर्णय के आलोक में उत्तराखण्ड में भी हाईस्कूल एवम इण्टरमीडिएट स्तर पर विभिन्न विषयों की पाठ्यसामग्री को Rationalize किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है यथाशीघ्र हाईस्कूल एवम् इण्टरम

Himwant news: यहां स्कूल में एलबेंडाजोल दवा खाने से बीमार हुए 11 बच्चे, उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत के साथ पहुंचे अस्पताल

Image
Deworming day    बागेश्वर जिले के राजकीय जूनियर हाईस्कूल भतरौला में कीड़े मारने की दवा एलबेंडाजोल खाने के बाद 11 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद सेहत में सुधार होने पर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी बच्चों की हालत सामान्य होने पर विद्यालय प्रबंधन सहित स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।     राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थियों को कीड़े मारने की दवा खिलाई गई थी। दवा खाने के बाद 11 बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। शिक्षकों ने बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल फोन कर एंबुलेंस मंगवाई। एंबुलेंस से सभी बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. गुंजन ने बच्चों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि कीड़े मारने की दवा खाने के बाद बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। इंजेक्शन लगाने और दवा देने के बाद सभी बच्चे ठीक हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह बोरा ने बताया कि विद्यालय में 40 विद्यार्थी हैं। सोमवार को उपस्थित 30

Tiger killed retired teacher in Pauri: पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में अब सेवानिवृत शिक्षक को बाघ ने बनाया निवाला, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहोल, उधर बाघ की दहशत से रिखणीखाल क्षेत्र के यह स्कूल 18 अप्रैल तक रहेंगे बंद।

Image
Tiger killed retired teacher in Pauri Tiger killed retired teacher in Pauri: पौडी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के सिमली भैड गांव में  रिटायर्ड शिक्षक 73 वर्षीय रणजीत सिंह को बाघ ने अपना निवाला बनाया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत नरभक्षी बाग से निजात दिलाने की मांग की है। दूसरी ओर रिखणीखाल ब्लॉक में गत शुक्रवार को बाघ द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाने के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के कुछ विद्यालयों को 18 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।     प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अध्यापक रणजीत सिंह गांव में अकेले रहते थे। उनका परिवार गाज़ियाबाद में रहता है । सेवा निवृत्ति के बाद वह गांव में बागवानी व खेती बाड़ी का कार्य भी करते थे। जबकि उनका पूरा परिवार गाज़ियाबाद ही रहता है। शनिवार से जब परिजन उनका फोन मिला रहे थे तो कोई जवाब नहीं मिल रहा था। आज सुबह भी जब फोन नहीं लगा तो उन्होंने गांव में अन्य लोगों को कॉल किया। लोग जब उनके घर गए तो वहाँ कोई नहीं मिला। जब गांव से गदेरे की ओर जा रहे रास्ते

Inspire Award SLEPC: राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता 26 व 27 अप्रैल को देहरादून के डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में होगी आयोजित, राज्य के लिए चयनित सभी बाल वैज्ञानिक अपने प्रोटोटाइप पर यहां देंगे प्रस्तुति

Image
Inspire Award SLEPC  इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता यानी SLEPC 26 और 27 अप्रैल को देहरादून स्थित डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में संपन्न होगी। उत्तराखंड के सभी जिलों से राज्य के लिए चयनित हुए बाल वैज्ञानिकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने अनिवार्यत: प्रतिभाग करवाने के लिए निर्देश दिए हैं। राज्य के लिए चयनित हुए सभी छात्र-छात्राएं अपने नवाचारी प्रोटोटाइप के साथ कार्यक्रम में जहां अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं चयनित होने पर बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023    भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा देशभर में कक्षा 6 से दसवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत यह योजना संचालित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से 5 बच्चों का इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन किया जाता है। नामांकन के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रोटोटाइप इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर मार्गदर्शक शिक्षकों की सहायता से

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

Image
Facebook Stylish Bio 2023  Boys Stylish bio: नमस्कार दोस्तों, facebook user boys में stylish bio का बड़ा क्रेज होता है और हर एक लड़के को फेसबुक बायो के लिए एक बहुत ही शानदार Bii की तलाश रहती है। अगर आपको भी ऐसी ही एक शानदार fb stylish bio की तलाश है तो यह पोस्ट आपकी काम की होने वाली है। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं शानदार और आकर्षक Best 100+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023 का कलेक्शन। आशा है की यह FB Bio आपको बहुत पसंद आएंगी और आप इसे अपने बायो में लगा कर अपने बायो को एक बहुत ही इस ऐटिटूड वाला लुक दे सकेंगे। facebook bio for boys ║║█ ©VIP BOY ║║█ ✔ 🖤ہہـ٨ــAttitude🖤ہہـ٨ــ 💟Heart Hacker💟 ❤Don’t believe anyone easily 🤠Branded Dil🔥 💓Hak SE Single 💓 😘Abi to me single hu😁 👉aadat se mazbur 😉 ▇▇▇▇▇▇▇▇▇▇ 👑Fb King Ha 👑 🏂 Apni Entry 🏄 😎 Sharif Bacha 😎 💯 Not Attitude 💯 🔴▇▚▚▇▇▚▚▇🔴 🙏 Ladkiyon se door ☝️ 👉aadat se mazbur 😉 📍Pinned at Mumbai 🖤❖────────❖🖤 Attitude Bio For FB 🔘█▌│█│FB│█│▌ 🔘 🖤Famous Ladka😎 😎Attitude King👑 🤠Branded

PM Shri Schools: उत्तराखंड के 142 विद्यालय बनेंगे पीएम श्री विद्यालय

Image
Uttarakhand PM Shri Schools     उत्तराखंड के 142 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना में हुआ है। चयनित विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित कर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। चयनित विद्यालयों में रुद्रप्रयाग के सबसे कम चार और ऊधमसिंह नगर के सबसे अधिक 18 विद्यालय शामिल हैं। पिछले वर्ष शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 14,500 स्कूलों को नई केंद्र पोषित योजना प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) के तहत विकसित करने की घोषणा की थी। Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023 प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों और आठ नगर निगमों से एक माध्यमिक और एक बेसिक विद्यालय को योजना के तहत विकसित करने की योजना के तहत विद्यालयी शिक्षा निदेशालय ने प्रत्येक जिलों से विद्यालयों की सूची मंगाई थी। मानकों के आधार पर 142 स्कूलों का चयन हुआ है। Uttarakhand PM Shri Schools  उत्तराखंड के इन स्कूलों का हुआ है चयन

Breaking News: फिल्मी अंदाज में हुई अतीक और अशरफ की हत्या, हाई प्रोफाइल मामले में 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, उत्तर प्रदेश में हाई-अलर्ट

Image
 Breaking News: फिल्मी अंदाज में हुई अतीक और अशरफ की हत्या, हाई प्रोफाइल मामले में 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, उत्तर प्रदेश में हाई-अलर्ट.    आगे पढ़ें-

Breaking News: अतीक और अशरफ की हत्या, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर की हत्या

Image
 Big Breaking: अतीक और अशरफ की हत्या, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर की हत्या। अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. फिलहाल गोली चलाने वालों का पता नहीं लग सका है. लेकिन मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Breaking News: फिल्मी अंदाज में हुई अतीक और अशरफ की हत्या, हाई प्रोफाइल मामले में 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, उत्तर प्रदेश में हाई-अलर्ट

Carrier in Hindi Language: केंद्रीय हिंदी संस्थान में यहां कई पदों पर हो रही है भर्ती, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए शानदार अवसर

Image
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में कई प्रशासनिक पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन भेजना होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई 2023 है। संस्थान में अकाउंट्स ऑफिसर, पुस्तकालय सहायक, ऐकेडमिक असिस्टेंट, ऑडिटर, जूनियर स्टेनोग्राफर, प्रूफ रीडर, तकनीकी सहायक (प्रकाशन), एलडीसी क्लर्क, लाइब्रेरी क्लर्क के कुल 33 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पद, योग्यता, वेतनमान का यह है विवरण अकाउंट्स ऑफिसर- 1, योग्यता - ग्रेजुएशन । एवं तीन साल का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा -30 पुस्तकालय सहायक- 1,योग्यता - लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन  दो साल का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा -30 ऐकेडमिक असिस्टेंट- 1,योग्यता - हिंदी या अंग्रेजी में पीजी ।अधिकतम आयु सीमा 28 - ऑडिटर- 1, योग्यता - बीकॉम व अकाउंट्स में तीन साल का काम करने का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा -30 जूनियर स्टेनोग्राफर-2,योग्यता - 12वीं पास । स्टेनोग्राफी की अधिकतम आयु सीमा - 27 प्रूफ रीडर, योग्यता - हिंदी विषय के साथ ग्रेजुएशन | अधिकतम आयु सीमा - 27 तकनीकी सहायक (

Ek samaj shreshth samaj: एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में "औ से औरत" शब्द को हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भेजा ज्ञापन

Image
  एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य प्रीति आर्या के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक औरत शब्द को सम्पूर्ण भारत पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर विद्यालयों के पाठ्यक्रम से औ से औरत शब्द हटाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा की अरबी में औराह या औरत का मतलब महिला का जननांग होता है फिर भी हमारे देश के विद्यालयों में बच्चों को बचपन से ही मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक औ से औरत शब्द की पढ़ाई कराई जा रही है जिससे हम अपने देश के होनहार बच्चों को बचपन से ही अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित कर रहे है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय है क्योंकि जब हमारे देश के होनहार बच्चों की शिक्षा ही अंधकार में चली जाएगी तो हमारे भारत देश का भविष्य उज्जवल कैसे होगा इसलिए हम भारत सरकार से यह माँग करते है कि अरबी गुलामी की मानसिकता स

Himwant News: 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को भी मिलेंगे टेबलेट, शिक्षा मंत्री ने दिए विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश

Image
Free tablet for teachers  उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को भी अब टेबलेट दिए जाएंगे। शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से इसके निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 975 है। बीते दिनों शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों के 2250 शिक्षकों को सरकार ने टेबलेट देना शुरू किया था किंतु इस योजना में 57 साल से अधिक आयु के शिक्षकों को छोड़ दिया गया था।   टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षक को 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है, ताकि प्राइमरी के शिक्षक सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़कर पठन पाठन के साथ सरकार की शिक्षा योजनाओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ सकें। पूर्व में  योजना के तहत 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं देने के आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से दिए गए थे। समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी अपने आदेश में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा था कि 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं दिए जाएंगे। इस ओदश का शिक्षक संगठनों की ओर से विरोध

Himwant News: यहां प्राथमिक विद्यालय के ऊपर गिरा यूटिलिटी वाहन, विद्यालय में अवकाश होने से टल गया बड़ा हादसा

Image
देहरादून जिले के चकरौता गोरा घाटी मोटर मार्ग पर बरौंथा के समीप  एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरौंथा की छत के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि आज आंबेडकर जयंती की छुट्टी थी, वरना बड़ा हादसा हो जाता। वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्वांसी ले जाया गया, जहां चारों का उपचार चल रहा है। एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।    मिली  जानकारी के अनुसार यूटिलिटी सवार छमरौटा उत्तरकाशी से बिजनार बरौंथा चकराता तहसील शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। वाहन दुर्घटना की सूचना पाकर एस.डी.आर.एफ. के एस.आई. योगेंद्र सिंह भंडारी रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और 108 सेवा से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्वांसी भेजा गया। जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। एस.डी

Uttarakhand Board Exam: राजकीय शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन

Image
 राजकीय शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी को ज्ञापन सौंपकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की है। शिष्टमंडल ने बोर्ड मूल्यांकन इंटरमीडिएट में प्रति कापी 25 रुपये व हाईस्कूल में 20 रुपये करने की मांग की है।     गुरुवार को बोर्ड सचिव को सौंपे गए ज्ञापन में कस्टोडियन, कक्ष निरीक्षक एवं बंडल वाहक का मानदेय बढ़ाने, कला विषय के अंक परीक्षा परिणाम में अनिवार्य रूप से जोड़े जाने, 31 मार्च को बड़ी संख्या में शिक्षक रिटायर होते हैं इसलिए उस दिन बोर्ड परीक्षा का कोई पेपर न रखे जाने, परिषदीय परीक्षा में आठ किलोमीटर से अधिक दूरी पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों और कस्टोडियन ड्यूटी करने पर दैनिक भत्ता देना सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस दौरान कुमाऊं मंडल पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर, मंत्री बलवंत, असवाल, लोकेंद्र परमार, उदय रावत, मनमोहन रावत त्रिलोक राणा, मनोज असवाल, महावीर डंगवाल आदि मौजूद रहे।

School Education: महानिदेशक विद्यालय शिक्षा सहित इन अधिकारियों की मौजूदगी में 66 सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Image
राजकीय शिक्षक संघ जनपद देहरादून द्वारारा जीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा देहरादून में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।       कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की प्रथम सत्र सरस्वती पूजा, नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं व अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौडा सरौली की बालिकाओं द्वारा अतिथि स्वागत गान किया गया तत्पश्चात राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी द्वारा सभी अतिथि गणों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया तथा वक्ताओं द्वारा शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया जिसमें सर्व प्रथम अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह विष्ट द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षक की  भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया व सेवानिवृत्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाए दी।    इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप  कुमार द्वारा  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्ग

Retirement: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरासी से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सूरजमुखी रावत को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई

Image
Government higher secondary School Buransi पौड़ी जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरासी में कार्यरत सहायक अध्यापिका सूरजमुखी रावत की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई है विद्यालय के प्रधानाचार्य विभोर भट्ट ने कहां है कि और विद्यार्थियों के लिए समर्पित रही शिक्षिका सूरजमुखी रावत हमेशा अपनी मधुर व्यवहार से न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रभावित किया बल्कि क्षेत्र में उनका बेहद सम्मान बना रहा है। अधिवक्ता आयु पूरी करने के बाद 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सूरजमुखी रावत को विद्यालय की ओर से आज विदाई दी गई प्रधानाचार्य पर बोर भट्ट द्वारा बताया गया कि परिषदीय परीक्षा संचालित होने के कारण 31 मार्च को उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं हो पाया था इसलिए विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें आज हर्ष उल्लास के साथ विद्यालय से भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने सेवानिवृत्त भी शिक्षिका सूरजमुखी रावत की कार्य और व्यवहार की सराहना करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों के लिए हमेशा समर्पित रहने वाली शिक्षिका का अपनी व्यवहार एवं सौम्यता के कारण श्री क्षेत्

Black Band Protest by Teachers: पदोन्नति में देरी से नाराज राजकीय शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर व्यक्त किया आक्रोश

Image
  शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर व्यक्त की नारगजी    पदोन्नति में देरी से नाराज शिक्षकों ने बांह पर कालीपट्टी बांधकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। शिक्षकों ने कहा कि विभाग के अधिकारी मामले को निपटाने के बजाए उसे कानूनी दांव पेच में उलझाए हुए हैं। जब तक शिक्षकों की पदोन्नति का आदेश जारी नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।     पिछले लम्बे समय से प्रमोशन की इंतजार के रहे शिक्षकों ने कहा अधिकारियों के निर्णय न लेने से पदोन्नति विवाद नहीं सुलझ पा रहा है। राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ. अंकित जोशी ने कहा कि इससे प्रदेश भर के शिक्षकों में नाराजगी है। जगह-जगह शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने कहा कि मौलिक नियुक्ति की तिथि से ही वरिष्ठता का निर्धारण किया जाता है। ऐसे में विभाग को बताना चाहिए कि आखिर विभाग किन नियमों से वरिष्ठता का निर्धारण करना चाहता है। शासन ने जिस आदेश के माध्यम से वरिष्ठता निर्धारण का फार्मूला तैयार किया उस शासनादेश पर ट्रिब्यूनल ने कुछ कमियों को दर्शाते हुए इस पर रोक लगाई थी। उक्त मामले में ट्रिब्यूनल ने विभाग से पूछा कि आखिर विभाग किस नियम क

Praveshotsav 2023-24: राज्य के सरकारी विद्यालयों में रही प्रवेशोत्सव की धूम, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का जमकर बढ़ाया उत्साह

Image
  प्रवेशोत्सव    आलेख सुशील डोभाल- राजकीय तथा सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन हेतु विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आज प्रदेश के समस्त विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों सहित नव प्रवेशित बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1, कक्षा 6 व कक्षा 9 में नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया व उन्हें शिक्षण सामग्री भी वितरित की गयी।       कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिये मध्याहन भोजन योजना के अन्तर्गत विशेष भोज भी दिया गया। विद्यालयो में प्रतिभा दिवस के अवसर पर तैयार विभिन्न शैक्षिक सामग्रियों का प्रदर्शन, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं जनप्रतिनिधियों तथा शैक्षिक अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक योजनाओं से अभिभावकों को परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवेशोत्सव में प्रदेश स्तर से प्रत्येक विकासखण्ड के लिये नोडल

Retirement: 39 वर्षों की सराहनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षक दिनेश प्रसाद डंगवाल को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई, विदाई समारोह में उमड़ पड़े स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि, ढोल-दमाऊ और फूल मालाओं से सेवानिवृत्त शिक्षक का किया ऐसा सम्मान कि नम हो गई आखें

Image
   अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के शिक्षक और राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक संरक्षक दिनेश प्रसाद डंगवाल विद्यालयी शिक्षा विभाग में 39 साल की सराहनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। जहां विद्यालय परिवार ने उनकी सेवानिवृत्ति पर उनका सम्मान करते हुए भावभीनी विदाई दी है वहीं इस अवसर पर अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और समुदाय से जुड़े दर्जनों लोगों ने उनके कार्यों और योगदान की जमकर सराहना करते हुए विद्यालय पहुंचकर ढोल दमाऊ और फूल मालाओं से उनका जोरदार सम्मान करते हुए उन्हें शानदार विदाई दी है।  विदाई समारोह की प्रमुख झलकियां    राजकीय शिक्षक संघ जाखणीधार के ब्लॉक संरक्षक और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में सहायक अध्यापक सामान्य के पद पर कार्यरत दिनेश प्रसाद डंगवाल शिक्षा विभाग में विभिन्न विद्यालयों में 39 वर्ष की सेवाएं देने के बाद विगत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के दौरान विद्यालय में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रही थी लिहाजा विद्यालय परिवार ने विद्यालय की परंपराओं के अनुसार आज उनके लिए लिए सम्मान एवम्

Uttarakhand School Education: राज्य में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर विद्यालय शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, 250 से अधिक स्कूलों में छापे की कार्यवाही, 22 स्कूलों को थमाए नोटिस, विभागीय NOC हो सकती है रद्द

Image
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी आलेख, सुशील डोभाल- उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को विद्यालयी शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी के बजाए निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें थोंपने की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के 250 से अधिक निजी स्कूलों में छापे मारे। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा नैनीताल के 21 और हरिद्वार के एक स्कूल को नोटिस दिया गया है। मनमानी करने वाले स्कूलों की एनओसी रद्द की जाएगी।     पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के निजी स्कूलों की विभिन्न माध्यमों से शिकायत आ रही थी, जिसे देखते हुए विभाग की ओर से जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर स्कूलों में छापे की कार्रवाई की गई है। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि छापे के दौरान हरिद्वार में एक ऐसा भी मामला सामने आया जिसमें छात्र-छात्राओं को 3400 रुपये में समस्त विषयों की डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही थी। निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें लगाने के सबसे अधिक मामले हरिद्वार और नैनीताल जिले में सामने आए हैं। शिक्षा महानिदेशक ने कहा नैनीताल में 49, रुद्रप्रयाग में 10,