Education News: यहां 11वीं के छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल, तनाव में आए छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज
हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्र की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर एक नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Touch Here to join 'Himwant Live (Educational News)' Community group. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक मिश्रा एडवोकेट निवासी दीप गंगा अपार्टमेंट रोशनाबाद ने शिकायत देकर बताया कि कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनके पुत्र आर्यन मिश्रा छह जून की शाम शिवालिक नगर में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। तभी फुकरा नाम के युवक ने उसे फोन कर एबीसीडी पार्क शिवालिक नगर में बुलाया। इसके बाद उसे चिन्मय डिग्री कॉलेज से कुछ दूर चलने के लिए कहा। उसे खाली मैदान में ले गए जहां पहले से ही सात, आठ युवक मौजूद थे। उन्होंने गाली-गलौज की। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।आरोप है कि बुरी तरह पिटाई कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे छात्र बेहद तनाव और अवसाद में आ गया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आ