Posts

Uttarakhand news: दुखदः पुलवामा में उत्तराखंड का एक और जांबाज की शहादत

Image
Himwant Educational News:  जम्मू कश्मीर के पुलवामा सीमा से एक दुखद खबर आई है। यहां पुलवामा बॉर्डर से गंगोलीहाट ब्लॉक के बेलपट्टी स्थित सुगड़ी गांव के 50 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) में तैनात नायक दीपक सिंह सुगड़ा (29) पुत्र मोहन सिंह के दिवंगत होने की सूचना है। दीपक दो सप्ताह पूर्व ही छुट्टी काटकर गए थे। वह वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले दीपक सिंह सुगड़ा की पत्नी हिमानी (24 उम्र) की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। दीपक सिंह का एक साल का बेटा अपनी दादी के साथ गांव में रहता है।

Uttarakhand SEAS 2023: राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वे के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में संपन्न हुआ संदर्भदाताओं का प्रशिक्षण, जिले के 491 स्कूलों के विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग

Image
Himwant Educational News: टिहरी जिले में आगामी 3 नवंबर को संपन्न होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वे में जिले के कुल 491 विद्यालयों के छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इस सर्वे के सफल आयोजन के लिए बुधबार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में संदर्भदाताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही तीन-तीन अध्यापकों ने संदर्भदाता के रूप में भाग लिया है। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने जनपद के सभी विकासखंडों में पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से SEAS 2023 का संचालन करने के निर्देश दिए हैं।    डायट नई टिहरी में आयोजित हुआ संदर्भदाताओ का प्रशिक्षण     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में SEAS 2023 के सफल आयोजन के लिए बुधवार को  संदर्भदाताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी नौ विकासखंड शिक्षा अधिकारियों सहित तीन-तीन अध्यापकों ने संदर्भदाताओं के रूप में प्रशिक्षण लिया है। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डडरियाल ने कहा है कि जिले

Uttarakhand Police: साइबर अपराधियों की उत्तराखंड पुलिस को खुली चुनौती, उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज किया हैक, बदल डाली DP, कैसे होगी आमलोगों की साइबर सुरक्षा ?

Image
Himwant Educational News:  साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज ही हैक कर पुलिस को ही चुनौती दे डाली। फेसबुक पेज पर पुलिस के लोगो वाली तस्वीर को हटाकर वहां महिला की अश्लील तस्वीर लगा दी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मुख्यालय की की ओर से साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें एसटीएफ और साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।     साइबर अपराधियों द्वारा ठगी और फर्जी बड़े की खबरें तो आए दिन आती रहती है लेकिन इस बार साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस को ही खुली चुनौती डेरा दी है। साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हैकर दिया। उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज दोपहर को अचानक बदला हुआ नजर आया। शुरुआत में कोई समझ ही नहीं पाया कि ये पुलिस का ऑफिशियल पेज ही है या फिर किसी ने दूसरा पेज बनाया है। इस पर एक महिला की अश्लील तस्वीर लगी हुई थी। देखते ही देखते इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई। लोगों ने इसे उत्तराखंड पुलिस को साइबर अपराधियों की खुली चुनौती के रूप में बताया। हालांकि पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम ने इस पेज पर कंट्रोल किया और डिस्प्ले पिक्चर के स्थान पर फ

Tehri Garhwal News: अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने दिए अधिकारियों को दिए यह निर्देश, सीमांकन, नोटिस और सुनवाई आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही हटाया जाए अतिक्रमण

Image
    जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को जनपद टिहरी में वन भूमि, नदी तटों एवं राजमार्गों पर हुए अतिक्रमण को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट के आदेशों के अनुरूप समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सीमांकन, नोटिस, सुनवाई आदि पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाए। अतिक्रमण हटाते हुए किसी को कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखने, तहसील स्तर पर गठित संयुक्त समिति के स्तर से उचित सर्वे कर सीमांकन अधिसूचित के बाद ही अतिक्रमण के क्रास लगाने तथा नियमानुसार नोटिस देने व सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद ही अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए।     समन्वय समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित पी.आई.एल. संख्या-117/2023 के क्रम में कोर्ट आर्डर का अध्ययन करने तथा उसके अनुपालन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने तथा फोटोग्राफ्स सहित पाक्षिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने क

Samagra Shiksha: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने समग्र शिक्षा के तहत बाल गणना के लिए जनपद स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Image
Himwant Educational News: जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2023 24 की बाल गणना के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाल गणना सर्वे से कोई बच्चा छुटना नही चाहिए। इसके लिए उन्होंने सर्वे का कार्य ब्लॉक वाइज आंगनवाडी एवं विद्यालय स्तर पर समयान्तर्गत पूर्ण करवाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने को कहा गया कि जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।     समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को वर्ष 2023-24 के लिए बाल गणना के लिए प्रभावी तैयारी के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की बाल करना सही जनपद का कोई भी बच्चा छूटने न पाए। पर उन्होंने जनपद में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करती हुई उनकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला बाल विकास अधिकारी को ऐसे बच्चों की वि

Himwant Educational News: कॉलेज से लगी दीवार गिरने से हो गया हादसा, नौकरी के लिए चयन होने के अगले दिन ही कोचिंग छात्रा की दर्दनाक मौत

Image
Himwant Educational News:  डीएवी पीजी कॉलेज के पीछे की दीवार का हिस्सा गिरने के दौरान कोचिंग सेंटर से लौट रही छात्रा की हादसे की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। घायल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की एक दिन पहले ही सरकारी नौकरी लगी थी और वह कोचिंग सेंटर में मिठाई बांटने गई थी।     पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा चकराता निवासी सुष्मिता तोमर (22 वर्ष) डीबीएस कॉलेज के पास एक संस्थान में कोचिंग करती थी। हाल ही में उसकी नियुक्ति पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुई थी। वह नौकरी मिलने की खुशी में गुरुवार देर शाम कोचिंग सेंटर के संचालक और साथ तैयारी जाने वाले युवाओं को मिठाई खिलाने गई थी। इस दौरान उसका भाई रघुवीर भी साथ था। रात को दोनों पैदल डीएवी कॉलेज के पीछे की रोड से गुजर रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे दीवार का हिस्सा भरभराकर उनके ऊपर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही ईंटें हटाकर दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया। नौकरी क

Old Pension Restoration Movement: एनपीएस को लेकर बड़ी खबर, केंद्र सरकार कर सकती है यह बड़ी घोषणा

Image
Old Pension Restoration Movement को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे सकती है। इसके लिए इस साल के अंत तक राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में संशोधन किया जा सकता है। इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय आखिरी वेतन का 40 से 45 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जा सके। इस बारे में एक उच्चस्तरीय समिति की तरफ से सिफारिश की गई है।  पुरानी पेंशन बहाली के लिए इस सर्वेक्षण से जुड़ें।     बताया जा रहा है सरकार किसी कर्मचारी के अंतिम वेतन का न्यूनतम 40 से 45 फीसदी सुनिश्चित पेंशन राशि देने की पद्धति पर काम कर सकती है। यदि पेंशन आधार राशि से कम है। तो सरकार को इस कमी को पूरा करने के लिए हस्तक्षेप करना होगा। वर्तमान में कर्मचारी औसतन 36 से 38 फीसदी के बीच औसत रिटर्न अर्जित करते हैं। हालांकि कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन बहाली #ops से कम किसी भी मुद्दे पर समझौते के लिए तैयार नहीं हैं, अब देखना होगा कि आने वाले आम चुनाव से पहले इस मुद्दे पर सरकार क्या एक्शन लेती है। NPS में अधिक प

School Education Uttarakhand: विद्यालयी शिक्षा विभाग की बड़ी खबर। शिक्षकों की मांग पर मासिक परीक्षाओं के पैटर्न में हुआ बदलाव, अब सत्र में होंगी केवल चार मासिक परीक्षाएं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने जारी किए निर्देश

Image
Himwant Educational News: विद्यालय शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मांग पर प्रत्येक माह आयोजित की जाने वाली मासिक परीक्षाओं की प्रक्रिया में एक बार फिर बदलाव करते हुए शैक्षिक सत्र में चार बार मासिक परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने निर्देश जारी करते हुई कहा है कि नई व्यवस्था के अंतर्गत अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले दो मासिक परीक्षाएं और अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद दो मासिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।     राज्य के शिक्षक पिछले लंबे समय से हर महीने आयोजित होने वाली मासिक परीक्षाओं को अनावश्यक और बच्चों की शैक्षिक प्रगति के लिए अनुपयोगी ठहरा रहे थे। राजकीय शिक्षक संघ ने भी इस मुद्दे को अपनी प्रमुख बनाया था। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने आज मासिक परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं। निर्गत आदेश में उन्होंने कहा है कि उपरोक्त विषयक मा० मंत्री जी विद्यालयी शिक्षा की विभागीय समीक्षा बैठक दिनांक 04 अगस्त, 2023 के कार्यवृत के बिन्दु-17 "मासिक परीक्षा प्रत्येक माह न करवाकर 02 परीक्षायें अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व तथा

Class XII, Economics MCQ, micro economics, Lesson 1 (व्यष्ठि अर्थशास्त्र बहुविकल्पीय प्रश्न)

Image
सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड      प्रिय विद्यार्थियों, आशा करता हूं कि आने वाली बोर्ड परीक्षा और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे होंगे। मेरा प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर आप सभी को अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां और विशेष रूप से एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित नोट्स और परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री आपको 'हिमवंत' के माध्यम से उपलब्ध करवा सकूं। इसी क्रम में व्यष्टि अर्थशास्त्र के परिचय पर आधारित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं। यहां दिए गए प्रश्न के सही विकल्प को चुनकर submit करते जाएं। अंत में आपको एक बार सभी प्रश्नों के उनके सही उत्तरों के साथ आपका स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित हो जाएगा। इससे आपको सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिल सकेगी।  व्यष्टि अर्थशास्त्र- परिचय

survey on Old Pension Scheme Restoration

Image
Best Camera Mobile and Smartphone

Transfer Posting: शिक्षक-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 7000 फिट से अधिक ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्रों में तैनाती की होगी दुगुनी गणना, सात हजार फिट से कम ऊंचाई के दुर्गम क्षेत्रों में एक साल तैनाती पर आंकलित होगी 1.3 वर्ष की सेवा, हजारों शिक्षक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ।

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में तनाती का राज्य के हजारों शिक्षक और कार्मिकों को लाभ मिलने जा रहा है। उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा 20 ( क ) एवं (ख) के सम्बन्ध में शासन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है की राज्य में सात हजार फीट से अधिक ऊंचाई के दुर्गम स्थान में तैनात है कार्मिकों की दुर्गम में की गई सेवा की अवधि दोगुनी आंकलित की जायेगी, जबकि 7000 फिट से कम ऊंचाई पर तैनात दुर्गम क्षेत्र के कार्मिकों की दुर्गम में की गई एक एक वर्ष की सेवा को एक वर्ष तीन माह आंकलित किया जायेगा। 1- आज जारी हुए आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा 20(क) एवं (ख) में निम्नवत् प्रावधान किये गये हैं:- 20 (क) यदि कोई कार्मिक किसी एक कार्यस्थल पर तैनात है, जो 7000 फीट से ज्यादा पर स्थित दुर्गम स्थान है, तो वहां पर 1 वर्ष की गई सेवा को 2 वर्ष के सुगम स्थान की सेवा के समतुल्य माना जायेगा। 20 (ख) यदि कोई कार्मिक किसी एक कार्यस्थल पर तैनात है, जो 7000 फीट से कम की ऊंचाई पर स्थित दुर्गम स्

Uttarakhand Sanskrit Academy: जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चंबा में शानदार आगाज, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रतिभागियों के बीच पहुंचकर बढ़ाया हौसला।

Image
Uttarakhand Sanskrit Academy: जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चंबा में शानदार आगाज, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रतिभागियों के बीच पहुंचकर बढ़ाया हौसला। Uttarakhand Sanskrit Academy: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी अकादमी के तत्वावधान में जनपद स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चम्बा में बुधवार को शुरू हुआ है। कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि शामिल हुए टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और आयोजक मंडल को शुभकामनाएं दी हैं। Follow the 'Himwant' Educational News channel on WhatsApp    उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष राज्य भर में संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। टिहरी जिले के सभी विकास खंडों से चयनित हो कर आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक शैलेंद

Music therapy: बदलती जीवनशैली में तमाम तरह के दबाव झेल रहे स्कूली बच्चों के लिए कितनी कारगर है म्यूजिक थैरेपी?

Image
Music therapy: हमारी बदलती जीवनशैली का असर बड़े लोगों पर ही नहीं, नन्‍हें बच्‍चों पर भी पड़ रहा है. स्‍कूल की पढ़ाई, घर का बिगड़ता माहौल और तमाम तरह के दबाव आदि की वजह से बच्‍चे कम उम्र में ही स्‍ट्रेस के शिकार हो रहे हैं और इसका फल उनकी आक्रामकता का रूप ले रहा है. इस माहौल और स्‍ट्रेस की वजह से कुछ बच्‍चे दब्‍बू बन जाते हैं, तो कुछ बच्‍चे आक्रामक और गुस्‍सैल स्वभाव के हो जाते हैं. ऐसे में उन्‍हें शांत करने और रिलैक्‍स रखने के लिए संगीत को माध्‍यम बनाया जा सकता है. संगीत को केवल ध्वनि से परिभाषित नहीं किया जा सकता। बच्चों को अपने स्कूल में संगीत सीखने के लिए अवश्य प्रोत्साहित करें। क्योंकि इसके बड़े फायदे हैं। संगीत के लिए दृढ़ संकल्प और निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है, जो छात्रों को अनुशासित बनाता है। संगीत एक छात्र की एकाग्रता और सीखने के कौशल में भी मदद करता है। बच्चे संगीत की मदद से अद्भुत दिमागी तकनीक विकसित करते हैं और वे पढ़ाई के दौरान भी इन तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं।     संगीत हमारी सभी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने का एक जरिया है और ये बच्‍चों के मेंटल डेवलपमेंट में मल्‍टीमॉडल

School Educational News: सीने में दर्द से तड़प रहे छात्र के लिए देवदूत बन कर सामने आई उत्तराखंड पुलिस की यह टीम, सीपीआर देने के बाद पहुंचाया अस्पताल

Image
स्कूल गेट के बाहर सीने में तेज दर्द से तड़प रहे छात्र के लिए उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर सामने आई है। रायपुर पुलिस ने दुर्गम क्षेत्र क्यारा में सीने के दर्द से कराहते इंटर कॉलेज के छात्र को वाहन का इंतेजार किये बिना तत्काल सीपीआर देकर अस्पताल पहुँचाया। छात्र को यदि समय पर CPR न दी जाती तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता था। पुलिस टीम में यह थे शामिल    जानकारी के मुताबिक रायपुर थाने में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक हेमलता कुनियाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल विवेचना के कार्य से ग्राम क्यारा गए थे। कार्य समाप्त कर वापस आते समय जैसे ही पुलिस टीम भगद्वारीखाल इंटर कॉलेज के गेट पर पहुची तो इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला युवक सचिन पुत्र राकेश चंद्र निवासी ग्राम क्यारा उम्र 17 वर्ष, सीने में अचानक तेज दर्द की पीड़ा के कारण कॉलेज के गेट के पास लेटा था तथा अस्पताल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। छात्र की हालत बिगड़ती जा रही थी। Follow the 'Himwant' Educational News channel on WhatsApp     मौके पर पहुँची रायपुर पुलिस ने पीड़ित युवक को तुरंत सीपीआर दिया तथा 108

Uttarakhand teachers movement: राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर देहरादून में जुटे शिक्षक, सरकार जागरण रैली निकालकर व्यक्त की अपनी नाराजगी

Image
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ (Govt. Teachers Association of Uttarakhand) के आवाहन पर देहरादून में प्रदेश वर्ग के शिक्षकों ने सरकार जागरण रैली निकालकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन छेड़ है। मांगों की अनदेखी से आहत प्रदेशभर के राजकीय शिक्षकों ने भारी संख्या में देहरादून में जुटकर परेड ग्राउंड से दिलाराम चौक तक विशाल जागरण रैली निकालकर सरकार तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया। इस मौके पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा है कि मांगों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। Follow the 'Himwant' Educational News channel on WhatsApp यह हैं संघ की प्रमुख मांगें  एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की सूची निर्गत करना.  मासिक परीक्षा साल में दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले और दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद आयोजित की जाये. अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची भी निर्गत की जाये.  राजकीय शिक्षक संघ में सभी शिक्षकों को मत का अधिकार दिया जाये.  5400 ग्रेड प

School education Uttarakhand:यहां स्कूल में घुसा गया गुलदार, शिक्षिका ने हिम्मत दिखाकर बच्चों को किया सुरक्षित,

Image
हरिद्वार के भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में स्कूल के परिसर में गुलदार देखने पर क्लास में छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचा दिया। सुन कर शिक्षिका सुनीता रानी ने साहसिक तरीके से सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर स्कूली बच्चों को सुरक्षित कर दिया। स्कूल में लगभग 80 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। घटना के दौरान स्कूल में 60 से 65 छात्र-छात्रा मौजूद थे। घटना के बाद स्कूल की छुट्टी करवा दी गई।     Follow the 'Himwant' Educational News channel on WhatsApp :  स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम, रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । हालांकि टीम के पहुंचने तक मादा गुलदार जा चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था।

Economics: कक्षा 11, अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए- आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक विकास का अर्थ

Image
आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक विकास का अर्थ Economics notes: सामान्यतः आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक विकास को समान अर्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बारीकी से अध्ययन करने के बाद पता चलता है कि इन दोनों में बहुत अंतर है. आर्थिक संवृद्धि में सामान्य रूप से किसी देश की प्रति व्यक्ति आय और सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि को गिना जाता है जबकि आर्थिक विकास में देश में कुपोषण बीमारी, निरक्षरता और बेरोजगारी की दशा को देखा जाता है।   सत्तर के दशक के पूर्व आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक विकास को समान अर्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता था परन्तु इसके बाद के अर्थशास्त्रियों ने इसमें भेद करना शुरू कर दिया और अब इन दोनों शब्दों को अलग अलग अर्थों में प्रयोग किया जाता है। आर्थिक संवृद्धि की परिभाषा: आर्थिक संवृद्धि से मतलब किसी समयावधि में किसी अर्थव्यवस्था में होने वाली वास्तविक आय में वृद्धि से है. सामान्य रूप से यदि किसी देश की सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होती है तो कहा जाता है कि उस देश में आर्थिक संवृद्धि हो रही है। आर्थिक विकास की परिभाषा: आर्थिक विकास की परिभाषा आर्थिक संवृद्धि से

School Education: बागेश्वर के इस इंटर कॉलेज में अचानक चिल्लाने लगी कई छात्राएं, स्कूल में मचा हड़कंप

Image
Himwant Educational News: बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज असो मल्लाकोट में छात्राएं अचानक चीखने चिल्लाने हुए अजीब हरकते करने लगीं। जिससे विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचे अभिभावक छात्राओं को घर ले गए।     मामला बुधवार का है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय की कुछ छात्राएं अचानक चीखने चिल्लाने लगीं। देखते ही देखते एक के बाद एक 10 छात्राएं चीखने चिल्लाने लगीं और बदहवास होने लगीं। शिक्षण स्टाफ ने बालिकाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका चीखना, चिल्लाना जारी रहा। सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंच गए। असों निवासी गोपाल सिंह असवाल ने बताया कि 10 बालिकाओं में अजीब व्यवहार का असर देखा गया। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक अभिभावक छात्राओं को काउंसलिंग की जाएगी।  Follow the 'Himwant' Educational News channel on WhatsApp :    गांव के लोगों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन चिकित्सा स्टाफ विद्यालय नहीं पहुंचा। बुधवार की देर शाम यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सीएमओ

उत्कृष्ट कार्यों के लिए हाई स्कूल बुरांसी के यह दो शिक्षक हुए सम्मानित।

Image
Himwant Educational News: पौड़ी जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरांसी के दो शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए गांधी जयंती के मौके पर विद्यालय में सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य विभोर भट्ट ने दर्जनों अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में  विद्यालय के  शिक्षक राजेश गुसाईं कला व  प्रीतम सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक विज्ञान को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की है। Follow the 'Himwant' Educational News channel on WhatsApp:

School Education: कार दुर्घटना में एक शिक्षक की हुए दर्दनाक मौत, दूसरा हुआ घायल, क्षेत्र में शोक की लहर

Image
Himwant Educational News: उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के जखोल सांकरी मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल हो गए। घायल को पीएचसी मोरी में भर्ती किया गया है। दोनों शिक्षक स्कूल से अपने घर लौट रहे थे।    जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब छह बजे जखोल सांकरी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में कार्यरत दफ्तर सिंह (28) पुत्र हाकम सिंह निवासी जखोल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जखोल गांव के ही शिक्षक राजेंद्र (30) पुत्र युद्धवीर सिंह घायल हो गए। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है की दोनो शिक्षक अपने गांव से प्रतिदिन 18 किमी सफर तय कर स्कूल पहुंचते थे। Follow the 'Himwant' Educational News channel on WhatsApp: