Posts

Tehri Kitab Kauthig: बाल लेखन कार्यशाला में 64 बच्चों ने बनाई हस्तलिखित पुस्तकें, हस्तलिखित पत्रिका टिहरी दर्पण व दीवार पत्रिकाओं का हुआ लोकापर्ण

Image
Hemlata Bhatt, Principal DIET New Tehri  टिहरी किताब कौतिक के पहले चरण में राजकीय बालिका इंटर कालेज बौराड़ी में अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,भारत ज्ञान विज्ञान समिति, क्रिएटिव उत्तराखंड तथा शिक्षा विभाग टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई से आयोजित बाल लेखन कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने कहा कि मोबाइल संस्कृति के आज के दौर में बच्चे हम बड़ों से अधिक जानते हैं। मोबाइल, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के मामले में आज के बच्चे बड़ों से आगे हैं। उनकी प्रतिभा को अवसर दिया जाना समय की जरूरत है।    समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा विनोद कुमार ढौढियाल ने कहा कि गैर शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों को मंच प्रदान करती है। उन्होंने  कहा कि बच्चे पुस्तकें नहीं पढ़ रहे हैं, बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं ऐसा कहकर हम बच्चों को दोष नहीं दे सकते हैं। इसके लिए हम बड़े लोग जिम्मेदार हैं। वक्ताओं ने कहा कि एक साहित्यकार, शिक्षक व साहित्यकार बतौर हम बड़े लोग पुस्तकें पढेंगे, पुस्तकें खरीदकर घर पर ले जाएंगे तो बच्चे जरू

Tehri Kitab Kauthig: मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने की 'टिहरी किताब कौथिग' में सहयोग की अपील, देश भर के कई साहित्यकार और प्रकाशक पहुंच रहे हैं टिहरी के इस अनोखे उत्सव में, स्कूली बच्चों को जरूर करवाएं प्रतिभाग

Image
SP Semwal, CEO Tehri Garhwal  टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने आगामी 20 और 21 जुलाई को आयोजित होने वाले 'टिहरी किताब कौथिग' के आयोजन के लिए नगर के शैक्षिक संस्थानों, अभिभावकों, शिक्षकों और आमलोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस अनोखे कार्यक्रम में जहां स्कूली बच्चों को करियर काउंसलिंग के साथ अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा वहीं उभरते लेखको और साहित्यकारों को भी एक बेहतर मंच मिल पाएगा।     साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति के उत्सव 'टिहरी किताब कौथिग' में प्रतिभाग करने के लिए देश के कई प्रसिद्ध प्रकाशक और साहित्यकार टिहरी में जुटने शुरू हो गए हैं। इस अनोखे पुस्तक मेले में देशभर के सौ से अधिक साहित्यकार, लेखक, इतिहासकार, कवि, रंगकर्मी और गीतकार टिहरी पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में जहां 60 से अधिक प्रसिद्ध प्रकाशकों की हजारों पुस्तक पाठकों और आमलोगों के लिए उपलब्ध रहेगी वहीं साहित्यिक परिचर्चा, नेचर वॉक और स्कूली बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग के साथ ही काव्य गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम वे आयोजित होंगे।    मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसा

Tehri Kitab Kauthig: स्कूली बच्चों ने सीखी लेखन की बारीकियां, 'बाल-दर्पण' और 'बाल-संसार' का भी हुआ विमोचन, 'किताब कौथिग' के आयोजन को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की यहां संपन्न हुई बैठक

Image
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित पांच दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला के तीसरे दिन बुधवार को दर्जनों स्कूली बच्चों ने अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इस दौरान बाल प्रभारी के संपादक और साहित्यकार उदय किरोला ने जहां बच्चों को रचनात्मक लेखन की अनेक बारीकियों की जानकारी दी वहीं बच्चों ने भी अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन परिचय दिया। इस मौके पर 20 व 21 जुलाई को टिहरी में 'किताब कौथिग' के आयोजन को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर विचार विमर्श कर कार्ययोजना तय की है।  नवाचारी शिक्षकों के  Whatsapp Group  'हिमवंत' पर जुड़ने के लिए यहां टच करें    साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति का उत्सव ‘किताब कौथिग’ का दसवां चरण 20 व 21 जुलाई को नई टिहरी में आयोजित होगा। इस दौरान 'आओ दोस्ती करें किताबों से' विचार के साथ देशभर के 60 प्रकाशकों की करीब 70 हजार पुस्तकें साहित्य प्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, पुस्तक लोकार्पण और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम भी होंगे।  क्र

Nanda Gaura Yojna: नंदा गौरा योजना 2023-24 के लिए आवेदन की प्रक्रिया हुई आरंभ, कन्या के जन्म पर 11 हजार और 12वीं पास बालिकाओं को मिलेगी 51 हजार ₹ की धनराशि। पूरी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

Image
Nanda Gaura Yojna, Uttarakhand    उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना  के लिए पात्र लाभार्थियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर जहां 11 हजार की धनराशि दी जाती है तो वहीं बिटिया के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 51 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है।       Nanda Gaura Yojna, Uttarakhand  का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष-2023-24 से पात्र बालिकाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कन्या शिशु के जन्म पर आवेदन के लाभ हेतु कन्या के जन्म के 06 माह के अन्दर आवेदन की व्यवस्था है, जिसके तहत पोर्टल पर लगातार आवेदन किये जा रहे हैं। शैक्षिक वर्ष 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण पात्र एवं उच्चशिक्षा में दाखिला लेने वाली पात्र बालिकाओं से वर्तमान वित्तीय वर्ष-2024-25 हेतु आवेदन की ऑनलाइन प्रकिया प्रारम्भ की जा रही है। 12वीं पास बालिकाएं यहां करें आवेदन इस वर्ष जन्म लेने वाली बालिकाओं के अभिभावक यहां करें आवेदन नवाचारी शिक्षकों के  Whatsapp Group  'हिमवंत' पर जुड़ने के लिए यहां टच करें वित्तीय वर्ष-2024-25 में

School Education Uttarakhand: हरिद्वार में खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, शिक्षक को जांच में क्लीन चिट देने के नाम पर ली जा रही थी रिश्वत

Image
काल्पनिक चित्र हरिद्वार में खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेणु लोहानी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था।    आरोपी अधिकारी ने शिक्षक को क्लीन चिट देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिक्षक ने विजिलेंस से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। हिंदी दैनिक अमर उजाला से साभार।

Uttrakhand school education: शिक्षा विभाग में शैक्षणिक संवर्ग का होगा त्रिस्तरीय ढांचा, अतिथि शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को मिलेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

Image
विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत शैक्षणिक संवर्ग का नया त्रि-स्तरीय ढांचा बनाया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का भी निर्णय लिया गया है। साथ ही एससीईआरटी का नया ढांचा बनाने व अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।   विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा निदेशालय स्थित राज्य परियोजना कार्यलय समग्र शिक्षा के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को शिक्षक संगठनों के साथ वार्ता कर विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक शैक्षणिक संवर्ग का त्रि-स्तरीय ढांचा तैयार करने के निर्देश दिये हैं। जिसके अंतर्गत अब शैक्षणिक संवर्ग में शिक्षकों की तीन श्रेणियां पीआरटी, टीईटी व पीजीटी ही होंगी। 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2024 में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS के तहत 50% पेंशन गारंटी पर लग सकती है मुहर, बजट में हो सकता है 8वें वेतन आयोग का भी ऐलान डा.

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2024 में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS के तहत 50% पेंशन गारंटी पर लग सकती है मुहर, बजट में हो सकता है 8वें वेतन आयोग का भी ऐलान

Image
देश में साल 2024 के लिए पूर्ण केंद्रीय बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश में बनी गठबंधन की सरकार के लिए पहली बार बजट पेश करेंगी. इस बजट में जहां रोजगार, महिला, कृषि और ग्रामीण विकास को फोकस करने की उम्मीद है वहीं केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है. सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए NPS पेंशन पर 50 फीसदी गारंटी की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही बजट में 8वें वेतन आयोग का ऐलान भी हो सकता है  NPS पर बनाई गई थी यह कमेटी बता दें कि पिछले साल 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के बाद वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी का मकसद नॉन कंट्रीब्यूटरी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) पर वापस लौटे बिना नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत पेंशन लाभों में सुधार के तरीकों का पता लगाना था. बता दें कि पिछले साल कुछ राज्यों की ओर से पुरानी पेंशन योजना पर वापस लौटने के ऐलान के बाद किया गया था, हालांकि केंद्र सरकार ने वापस लौटने से इनकार कर दिया है. हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन केंद्र के लिए 40-

Cyber Security & Awareness: साइबर सुरक्षा और जागरुकता पर DIET नई टिहरी ने तैयार की है यह शोध प्रश्नावली, माध्यमिक शिक्षकों के साथ करें शेयर

Image
Report by- Sushil Dobhal: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टहरी द्वारा साइबर सुरक्षा और जागरूकता Cyber Security & Awareness पर लघु शोध कार्य के लिए प्रश्नावली तैयार की है जिसमें जिले में कार्यरत राजकीय माध्यमिक शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पर प्रश्न पूछे गए हैं।      जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने कहा है कि  DIET की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में स्वीकृत कार्यक्रमों में जनपद टिहरी गढ़वाल के सरकारी माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के मध्य Cyber Security & Awareness की जानकारी पर एक लघु शोध अध्ययन किया जा रहा है, इसके लिए संस्थान द्वारा जिले में कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों के लिए गूगल फॉर्म पर प्रश्नावली तैयार की गई है। संस्थान की ओर से प्रश्नावली के लिए गूगल फॉर्म का लिंक और क्याूआर कोड भी जारी किया गया है। प्रश्नावली के लिए जारी किए गए लिंक को जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालय की शिक्षकों में प्रसारित किया जा रहा है। Coding and Artificial intelligence: डायट नई टिहरी में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्ष

School Education Uttrakhand: गंभीर बीमार इन शिक्षकों को मिल सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति,

Image
उत्तराखंड में 111 शिक्षक और शिक्षिकाएं गंभीर बीमारियों से पीड़ित पाए गए हैं। यदि बीमारियों के आधार पर तबादले में छूट मांगने वाले प्रवक्ता कैडर के 229 शिक्षकों को भी इसमें जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 340 हो रही है।  निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल से एलटी कैडर के 53 शिक्षकों की लिस्ट मिली है। जबकि प्रवक्ता कैडर में इनकी संख्या 58 है। इन सभी शिक्षकों को राज्य मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। विभाग की योजना है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति (सीआरएस) का लाभ दे दिया जाए। सूत्रों के अनुसार आज समग्र शिक्षा अभियान मुख्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीमार शिक्षकों को उपचार की सुविधा मिलनी ही चाहिए। सीआरएस की कार्यवाही में उन्हें वित्तीय हितों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।

Tehri Kitab Kauthig: "टिहरी किताब कौथिग" के आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर आज 6 से 7 बजे सांय संपन्न होगी ऑनलाइन बैठक, कार्यक्रम के संयोजक और टिहरी के सीईओ एसपी सेमवाल ने की यह अपील

Image
Tehri Kitab Kauthig 2024   क्रिएटिव उत्तराखंड और भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा आगामी 20 और 21 जुलाई को नगर पालिका सभागार नई टिहरी में आयोजित होने वाली "किताब कौथिग" की पूर्व तैयारियों को लेकर आज सांय 6 से 7:00 बजे तक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की जाएगी। 'टिहरी किताब कैथिग' के संयोजक और मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं और रचनात्मक शिक्षकों से बैठक में जुड़ने की अपील की है।      कार्यक्रम के संयोजक और टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा है कि "आओ, दोस्ती करें क़िताबों से" की थीम के साथ 60 प्रकाशकों की करीब 70 हजार पुस्तको और अनेक रचनात्मक गतिविधियों के साथ नगर पालिका सभागार बोराडी में आगामी 20 और 21 जुलाई को किताब कौथिग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा है की किताब कौथिग में प्रतिष्ठित लेखकों की करीब 70 हजार पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। जिसमें देश के साठ पुस्तक प्रकाशकों के स्टाल्स भी लगेंगे। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक सं

School Education Uttarakhand: काउंसिलिंग के बाद 119 कनिष्ठ सहायक बने वरिष्ठ सहायक, इन विद्यालयों में होगी तैनाती

Image
 Himwant Live: प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के अंतर्गत शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर 119 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के माध्यम से सुगम व दुर्गम के विद्यालय आवंटित किए गए।      राजकीय बालिका इंटर काॅलेज नैनीताल के सभागार में अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाउं मंडल लीलाधर व्यास के निर्देशन में काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपादित की गई। कनिष्ठ सहायक हेतु 126 अभ्यर्थियों की गोपनीय आख्या मांगी गई थी। जिसमें से 7 अभ्यर्थियों की पदोन्नति पर किन्ही कारणों से विचार नहीं किया गया। 119 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा।     118 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। पदोन्नति आदेश भी शुक्रवार को जारी कर दिए गए। अपर निदेशक ने कहा कि सुगम व दुर्गम के आधार पर अभ्यर्थियों को पदोन्नति दी गई है। काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एलएस बिष्ट, गोपाल बिष्ट, कमल फुलारा, संजीव जोशी, कैलाश ढैला, जगमोहन रौतेला, मोहन फत्र्याल, कमलेश नैनवाल, पूरन बिष्ट, सुरेश बुधलाकोटी आदि शामिल रहे।  इस अवसर पर ऐजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आ

Lecturer Compulsory Transfer eligibility list: प्रवक्ता महिला संवर्ग, सुगम से दुर्गम संशोधित पात्रता सूची, यहां देखें excel filters के साथ

Image
Himwant Webpage प्रवक्ता (महिला संवर्ग) अनिवार्य स्थानान्तरण सुगम से दुर्गम संशोधित सूची 2024

Human story for 'Belief in the Ballot'

Image
लेकतंत्र का एक सिपाही 'कुवर सिंह' भी सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढवाल विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पिछले चुनावों की भांति मुझे एक बार फिर पीठासीन अधिकरी के रूप में योगदान सौंपा गया। प्रथम और द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के बाद अंततः मैं अन्य निवार्चन अधिकरियों व कर्मचारियों के साथ तीसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए निवाचन प्रशिक्षण केन्द्र पर पहुंचा, जहां मुझे पता चला की मेरी टीम को आरक्षित श्रेणी में रखा गया है। सामान्यतः निर्वाचन ड्यूटी में अधिकतर कार्मिक आरक्षित टीम में रहना नही चाहते, क्यूंकि आरक्षित टीम के सभी मतदान अधिकरियों को जहां निर्वाचन सम्पन्न होने तक ड्यूटी के लिए मुस्तैद रहना पडता है वहीं अनिश्चितता की स्थिति बनी रहती है। हर निर्वाचन अधिकारी की भांति मेरी प्राथमिकता भी पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान सम्पन्न करवाना था किन्तु आरक्षित टीम में रखे जाने के कारण अब परिस्थितियां बदल गयी थी। जिस प्रकार पोलिंग पार्टी द्वारा पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निर्वाचन सम्पन्न करवाना बेहद महत्वपूर्ण कार्य होता है उसी प्रकार आरक्षित पोलिंग प

आनंदम पाठ्यचर्या के अंतर्गत कक्षा 8 हेतु आनंदिनी संदर्शिका के लिए कहानी

Image
  “दो भाइयों की कहानी” सुशील डोभाल, प्रवक्ता  राजकीय इंटर कॉलेज  जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल उद्देश्य-  बच्चे कृतज्ञता, सहयोग और करुणा की भावना को समझ सकेंगे । समय - कम से कम दो दिन या शिक्षक के संतुष्ट होने तक । चेक इन- कक्षा की शुरुआत 2-3 मिनट तक सांस पर ध्यान देने कि प्रक्रिया से की जाय । कहानी       एक गॉव मे दो भाई रहते थे। दोनो भाई अपने पुरखो के खेत में काम करते थे। उनमें से बड़े भाई की शादी हो चुकी थी और उसकी पत्नी व दो बच्चों का परिवार था। जबकि दूसरा भाई अभी अविवाहित था और अकेला रहता था। दोनो अपने बड़े पुस्तैनी मकान के दो अलग-अलग हिस्सों में रहते थे, और एकसाथ खेतीबाड़ी का काम करते व खेती से जो भी आय होती वह दोनो आधी-आधी बॉट लेते। दोनों का जीवन खुशहाल चल रहा था ।          एक दिन सोते समय छोटे भाई के मन मे यह विचार आया कि  मेरी तो अभी शादी भी नही हुई हैं और परिवार भी नही बना, इस कारण मेरा ख़र्चा भी बड़े भाई की तुलना में बहुत कम हैं। मुझे तो कम हिस्सा लेना चाहिये, जबकि बड़े भाई पर बीबी बच्चों सहित पूरे परिवार का बोझ है। उन्हे तो पैसे की मुझसे बहुत ज्यादा ज़रूरत है। बड़े भाई और उसके परिवार

Lecturer Compulsory Transfer eligibility list: प्रवक्ता सामान्य शाखा, सुगम से दुर्गम संशोधित सूची

Image
Uttarakhand School Education  

टिहरी हिट एंड रन मामले में खंड विकास अधिकारी पर गिरी पहली गाज, हुआ सस्पेंड

Image
टिहरी हिट एंड रन मामले में खंड विकास अधिकारी पर गिरी पहली गाज, हुआ सस्पेंड

गढ़वाल समर कैंप के समापन समारोह का यूट्यूब में होगा लाइव प्रसारण

Image
रिपोर्ट मीनाक्षी सिलस्वाल, नरेंद्रनगर- टिहरी गढ़वाल के विकासखंड नरेंद्रनगर के  ग्राम बेडधार (कखील )  में प्राथमिक विद्यालय बेडधार में चल रहे गढ़वाल समर कैंप का समापन हो रहा है। कल 26 जून को आयोजित होने वाले समापन समारोह का प्रात: 9:00 से youtube में लाइव प्रसारण किया जाएगा। विगत 1 जून से यह समर कैंप आसपास के गांव में रहने वाले 13 वर्ष से 21 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों के लिए चलाया जा रहा है जिसमे इंग्लिश ट्रैक, कैरियर ट्रैक और आर्ट ट्रैक के अंतर्गत 56 बच्चें प्रतिभाग कर रहे है।             बेडधार गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1 जून से चल रहे समर कैंप में आसपास के गांव दिउली, फर्त, खरकी, कखील और बेडधार के बच्चें प्रतिभाग कर रहे है।  कैंप का आयोजन गांव के ही निवासी विनोद सिलस्वाल, उनकी पत्नी मीनाक्षी सिलस्वाल, पुत्री श्रुतिका सिलस्वाल तथा उनके सहयोगी कबीर के सामूहिक प्रयासों द्वारा किया गया है। इस समर कैंप को संचालन के लिए 4 वालियन्टर अध्यापक पुणे (महाराष्ट्र) से उदय फाले, दिल्ली से सुरभि शर्मा और इशिका गुप्ता तथा ऋषिकेश से हेमंत पैन्यूली बुलाए गए थे जो एक माह से गांव में रहकर 

New Tehri car accident: नई टिहरी में तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदा, महिला सहित दो बच्चियों की हुई मौत, दो राहगीर हुए घायल।

Image
नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में बड़ा हादसा हो गय। यहां बौराडी स्थित नगर पालिका के समीप तेज गति में अनियंत्रित हुई कार की चपेट में आने से एक महिला सहित दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं। हादसे का कारण चालक द्वारा शराब पीकर अनियंत्रित गति से वाहन चलाना बताया जा रहा है, हालांकि पोस्ट में ऐसे किसी तथ्य की पुष्टि नहीं की जा सकती।     नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में पैदल टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचल दिया। दुर्घटना में महिला के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी प्रभारी खंड विकास अधिकारी बताया जा रहा है। Video देखें यह वीडियो यातायात के नियमों की प्रति जागरूकता के लिए अपलोड किया गया है। नई टिहरी नगर के बोराडी में कल सांय तेज रफ्तार एक कार ने महिला और दो बच्चियों का जीवन छीन लिया जबकि दो लोग इस घटना में घायल हुए हैं। यातायात के नियमों का पालन करें। शराब पीकर

मिशन कोशिश के अंतर्गत अर्थशास्त्र विषय में पूर्व संबोधों की यहां करें तैयारी

Image
मिशन कोशिश के अंतर्गत अर्थशास्त्र विषय में पूर्व संबोधों की यहां करें तैयारी    PM SHRI Atal Utkarsh Govt. Inter College Jakhnidhar T.G. Sushil Dobhal-  प्रिय विद्यार्थियों, आशा करता हूं कि आने वाली बोर्ड परीक्षा और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे होंगे। मेरा प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर आप सभी को अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां और विशेष रूप से एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित नोट्स और परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री आपको 'हिमवंत' के माध्यम से उपलब्ध करवा सकूं। इसी क्रम में व्यष्टि अर्थशास्त्र के परिचय पर आधारित कुल 35 बहुविकल्पीय प्रश्न यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं। यहां दिए गए प्रश्न के सही विकल्प को चुनकर submit करते जाएं। अंत में आपको एक बार सभी प्रश्नों के उनके सही उत्तरों के साथ आपका स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित हो जाएगा। इससे आपको सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिल सकेगी। मिशन कोशिश   Micro Economics lesson 1, व्यष्टि अर्थशास्त्र- एक परिचय