Posts

Youth festival: जाखणीधार में संपन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव, स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ किया प्रतिभाग

Image
Report by- Lalita Rawat,  PM SHRI GIC Jakhnidhar Tehri Garhwal  जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जाखणीधार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे नृत्य, लोकगीत, भाषण, पेंटिंग, और कहानी लेखन आदि संपन्न हुईं। प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।      विकासखंड जाखणीधार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में सामूहिक एवं एकल लोकनृत्य, लोकगीत, भाषण, पेंटिंग, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रविवार को ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित युवा महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे युवा-युवतियों एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर समूह गान में राजकीय इंटर कलेज अंजनीसैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट ने द्वितीय और पीएम श्री राजकीय इंटर कलेज जाखणीधार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में राजकीय इंटर कालेज अंजनीसैन ने प्रथम और बड़कोट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर आयोजको ने

School education Uttarakhand: डीएम ने किया रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्रधानाध्यापक को निलंबित, विभागीय कार्यों में लापरवाही के लगे आरोप

Image
टिहरी जिले में दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘‘शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे तो छात्रों ने खुद करा दी परीक्षा‘‘ खबर पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता तथा छात्रहित के प्रतिकूल आचरण करने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाखणीधार में सम्बद्ध किया गया है।  जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी ने बताया कि बीईओ जाखणीधार की आख्यानुसार रा.उ.प्रा.वि. नेल्डा का एकल अध्यापक अवकाश पर होने के कारण दिनांक 23-10-2024 को विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं विद्यालय संचालन हेतु प्र.अ. रा.प्रा.वि. नेल्डा विकास खण्ड जाखणीधार टिहरी गढवाल को विभागीय स्तर से निर्देश दिये गये थे परन्तु उनके द्वारा दिनांक 23-10-2024 को रा०उ०प्रा०वि० में न तो अपने विद्यालय से किसी अध्यापक को भेजा गया और न स्वयं उनके द्वारा उक्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पादित करवायी गयी जिसके कारण छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न करवाने में

Atal Utkrisht School: 189 अटल उत्कृष्ट स्कूल सीबीएसई से वापिस उत्तराखंड बोर्ड में जल्दी होंगे शामिल, होगा यू टर्न प्रयोग

Image
राज्य में चार साल पहले नए प्रयोग के रूप में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध करते हुए शुरू किए अटल उत्कृष्ट स्कूलों की तस्वीर जल्दी ही वापिस उत्तराखंड बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। इन 189 स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से हटाकर दोबारा अपने राज्य बोर्ड में लाया जा सकता है। लेकिन पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी को ही रखा जाएगा। सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बारी-बारी से सभी श्रेणियों के स्कूलों के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से राय ली। अटल उत्कृष्ट स्कूलों के बारे में अधिकांश सीईओ ने इन्हें सीबीएसई से हटाकर वापस उत्तराखंड बोर्ड में शामिल करने का सुझाव दिया। कहा कि पूर्व में हुए सर्वेक्षण में 55 में 55 फीसदी से ज्यादा स्कूलों के शिक्षक और अभिभावक भी यही राय दे चुके हैं। दूसरा, इन स्कूलों का संचालन भी महंगा पड़ रहा है। छात्रों की फीस के रूप में ही विभाग को करीब पांच करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि सीबीएसई बोर्ड से हटाने के बाद यहां शिक्षा का पैटर्न जरूर अंग्रेजी माध्यम से रखा जा सकता है। राज्य में उत्तराखंड बोर्ड और सीब

Uttrakhand principal direct recruitment: प्रधानाचार्य विभागीय परीक्षा संशोधित नियमावली में बिना बीएड शिक्षकों को नहीं किया गया शामिल, कोर्ट में फिर लटक सकता है मामला

Image
Himwant Educational News उत्तराखंड में राजकीय इंटर कलेज प्रधानाचार्य विभागीय परीक्षानि यमावली में संशोधन तो कर लिया गया है, लेकिन बिना बीएड शिक्षक ए को इस बार भी नियमावली में शामिल नहीं किया गया है। जबकि उच्च न्यायालय ने बिना बीएड शिक्षकों को प्रधानाचार्य विभागीय परीक्षा में शामिल करने का आदेश पारित किया हैं। न्यायालय के वादों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इसमें संशोधन करने का निर्णय लिया। शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में शासन को जो संशोधन प्रस्ताव भेजा, उसमें शिक्षक परीक्षार्थी की आयु 50 वर्ष से बढ़ाकर 55 वर्ष और एलटी से पदोन्नत प्रवक्ता की पात्रता 10 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष कर दी गई है। अन्य नियम पूर्ववत रखे गए हैं।     शिक्षकों का कहना है कि बिना बीएड प्रवक्ता शिक्षकों की पदोन्नति के लिए दो-दो नियम कैसे हो सकते हैं। पहला यदि बिना बीएड प्रवक्ता विभागीय पदोन्नति के बाद प्रधानाध्यापक बनते हैं तो उनकी दो वर्ष की बतौर प्रधानाध्यापक की सेवा पूरी हो जाने पर वह एक और पदोन्नति पाकर प्रधानाचार्य बन सकते हैं, लेकिन यदि वहीं नान बीएड प्रवक्ता यदि प्रधानाचार्य की विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन करता है

Dainik Jagaran Sanskarshala 2024: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के स्कूली बच्चे बने दैनिक जागरण समाचार पत्र के संस्कारशाला कार्यक्रम का हिस्सा, किशोरवय बच्चों ने साझा किए अपने अनुभव

Image
Report by- Sushil Dobhal दैनिक जागरण - संस्कारशाला टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के स्कूली बच्चे शनिवार को दैनिक जागरण समाचार पत्र के लोकप्रिय कार्यक्रम संस्कारशाला का हिस्सा बने। इस मौके पर जहां दैनिक जागरण संवाददाता अनुराग उनियाल ने विद्यालय पहुंचकर किशोरवय बच्चों से उनके अनुभव जाने वही विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल ने बच्चों को संस्कारशाला कॉलम में प्रकाशित अनुभव और जीवन के सत्य पर आधारित प्रेरक कहानी सुनाई।      लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण ने संस्कारशाला कॉलम के अंतर्गत एक बेहतरीन पहल शुरू की है। इस समाचार पत्र की संस्कारशाला कॉलम के माध्यम से स्कूली बच्चों और विशेष कर किशोरवय बच्चों में संवेदनात्मक विकास और संस्कारों को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में दैनिक जागरण के जिला संवाददाता अनुराग उनियाल ने विद्यालय पहुंचकर स्कूली बच्चों और शिक्षकों को संस्कारशाला कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा है कि स्कूली बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों को बढ़ावा देना प्रत्येक नागरिक का उत्तरदायित्व है।    इस अवसर पर विद्यालय के

Uttarakhand NMMS 2025: उत्तराखंड NMMS Scholarship के लिए यहां कर लें आवेदन, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये की छात्रवृत्ति

Image
Report by- Sushil Dobhal Uttarakhand SCERT यानी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शुक्रवार 18 अक्तूबर से राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (NMMS) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र छात्र SCERT की आधिकारिक वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए  6 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 1048 छात्रों को मिलेगा राज्य में लाभ    छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए एससीईआरटी हर साल NMMS Scholarship परीक्षा आयोजित करता है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर कुल 1,00,000 छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 1,048 छात्रवृत्तियां उत्तराखंड के छात्रों के लिए आवंटित की जाती हैं। 23 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी परीक्षा इसके लिए परीक्षा 23 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। हर महीने मिलेंगे इतने रुपये की छात्रवृत्ति कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के चयनित विद्यार्थियों को वार्षिक भुगतान ब्रिज प्रणाली (एपीबीएस) के माध्यम से 1,000 रुपये की मासिक छात्र

SCERT Uttarakhand: निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने जिला परियोजना कार्यालय नई टहरी में ली विभागीय समीक्षा बैठक, खंड शिक्षा अधिकारियों, क्लस्टर स्कूलों और इन दो पीएम श्री स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिए यह निर्देश

Image
Report by- Sushil Dobhal निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने टिहरी जिले में विभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों, क्लस्टर स्कूलों के प्रधानाचार्य और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार और भवान के प्रधानाचार्यों को संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने NIPUN भारत अभियान सहित अनेक गतिविधियों में जनपद की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल के प्रयासों की सराहना की है।    निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण और टिहरी जिले की नोडल अधिकारी वंदना गर्ब्याल ने जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सभागार में जनपद और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कलस्टर स्कूल प्रधानाचार्यों और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार और भवान के प्रधानाचार्यों की बैठक लेते हुए विभागीय कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए उन्हें समयांतर्गत संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के रूप में पीएम श्री विद्यालयों को देश के आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किय

UKPSC Lecturer Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, इंटर कॉलेज लेक्चरर पदों के लिए कर लें आवेदन, आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी इस लिंक पर-

Image
UKPSC Lecturer Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-सी सेवा (सामान्य शाखा और महिला शाखा) सहित 613 लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्तूबर से शुरू हो चुके है। आवेदन विंडो 20 दिनों के बाद 7 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन 19 से 28 नवंबर तक किया जा सकता है। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 172.30 रुपये एससी, एसटी- 82.30 रुपये पीडब्ल्यूडी- 22.30 रुपये फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। पात्रता मानदंड यूकेपीएससी के लेक्चरर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्न पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा। शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डि

PM SHRI Yojna: जीजीआईसी नई टिहरी में संपन्न हुई जनपद स्तरीय विद्या-वैभव, मंथन-मंडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स प्रतियोगिताएं, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रतिभागियों का रहा दबदबा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इन छात्रों का हुआ चयन

Image
Report by- Sushil Dobhal नई टिहरी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में PM SHRI योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय विद्या वैभव, मंथन मंडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स प्रतियोगिताएं संपन्न हुई हैं। पहली बार संपन्न हुई इस तरह की प्रतियोगिताओं में विभिन्न पीएम श्री विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिताओं में जहां पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार  के छात्र डिजिटल क्वेस्ट, डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट और रचनात्मक चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए चयनित हुए हैं, वहीं राजकीय इंटर कॉलेज डांगचौरा के छात्रों के नाटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विनोद कुमार ढोंडियाल और जिला परियोजना कार्यालय के समन्वयकों की टीम ने प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरित किए हैं। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशों पर नई टिहरी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को पीएम श्री योज

PM SHRI योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय शैक्षिक प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी में हुई शुरू, यहां देखें कार्यक्रम की प्रमुख झलकें

Image
Report by- Sushil Dobhal PM SHRI योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय शैक्षिक प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी में हुई संपन्न, डिस्कवर एंड सर्च लोकल साइट्स और डिजिटल क्वेस्ट में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, क्रमश.... PM SHRI योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय शैक्षिक प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी में हुई शुरू, यहां देखें कार्यक्रम की प्रमुख झलकें

Uttarakhand news: सुप्रीम कोर्ट की दखल से खिले उपनल कर्मियों के चेहरे, जगी सुरक्षित भविष्य की आस

Image
नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार की एसएलएपी के सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो जाने से उपनल कर्मचारियों में अपने सुरक्षित भविष्य की उम्मीद जाग गई। उपनल कर्मचारी पिछले छह साल से हाईकोर्ट के वर्ष 2018 के नियमितीकरण और समान कार्य-समान वेतन के आदेश को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मंगलवार शाम फैसले की खबर आने के बाद उपनल कर्मचारियों ने परस्पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।    उपनल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद गोदियाल और महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी की खारिज कर दिया है। लिहाजा अब हाईकोर्ट का वर्ष 2018 का फैसला मान्य हो गया है। अब सरकार से अनुरोध है कि वो सर्वोच्च अदालत के फैसले के अनुसार जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करें। उपनल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सिंह रावत ने सरकार से जल्द हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार नियमितीकरण की कार्यवाही करने की मांग की। विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे राज्य के विभिन्न विभागों में उपनल माध्यम से कार्यरत सैकड़ों संविदा कर्मचारियो

Graphic Era Hill University: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह, नई टिहरी की सौम्या रावत सहित 79 को मिले गोल्ड व 75 को सिल्वर मैडल,

Image
Graphic Era hill University का चौथा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने नई टिहरी की सौम्या रावत सहित 79 उपाधिधारकों को गोल्ड व 75 को सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में 8245 युवाओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्युटर एप्लीकेशन समेत विभिन्न विषयों में उपाधियां प्रदान की गईं।      दीक्षांत भाषण में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विभिन्न डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा कि अब उनकी एक नई यात्रा शुरु हुई है। इस यात्रा के लिए उन्हें कुछ संकल्प लेने होंगे। सफल होने के लिए ये संकल्प जरूरी हैं। युवाओं को प्रण करना होगा कि वे कार्य करने और आगे बढ़ने के लिए रोजाना एक घंटा अधिक देंगे। एक्स्ट्रा कार्य उन्हें कार्य क्षेत्र में लीडर बनाता है।      उन्होंने कहा कि युवाओं को निगेटिव सोच वाले लोगों से दूर रहना होगा और खुली आंखों से सपने देखने होंगे। बिना किसी सीमा वाले सपने। अपने सपनों के रूप में अपने लक्ष्य निर्धारित करके उन्हें कर्म की तरह पूरा करने में जुट जाना चाहिए। बिल्कुल अर्जुन की तरह। कार्य के प्रति जुनून

BCA in Dehradun : बीसीए के छात्र ने साथी के साथ किया सराफ की दुकान में लूट का प्रयास, महिला पर खुखरी से किया हमला,

Image
खर्चीले स्वभाव और महंगे शौक के चक्कर में देहरादून के एक शैक्षिक संस्थान से BCA कर रहा छात्र सलाखों के पीछे पहुंच गया। उधार चुकाने के लिए वह अपने दोस्त के साथ सराफ की दुकान में लूट करने पहुंच गया। दुकान बंद कर रही महिला पर खुखरी से वार किया, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ से खुखरी छीन ली। दोनों वहां से भागे तो आगे जाकर लोगों ने उन्हें दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से खुखरी बरामद हुई है।     एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। गोरखपुर चौक के पास एक सराफ की दुकान है। रात करीब नौ बजे सराफ की पत्नी दुकान बंद कर रही थी। उसी वक्त दो युवक पहुंचे। इनमें से एक ने महिला पर वार किया, लेकिन महिला ने उसके हाथ से खुखरी छीन ली। इसी बीच वहां पहुंचे सराफ पर भी एक युवक ने हमला कर लिया। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को दबोच लिया। मौके पर टीम के साथ पहुंचे आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।    आरोपियों ने अपने नाम सिद्धार्थ मेहरा निवासी वैशाली, गाजियाबाद और सानिध्य गुरुंग उर्फ मन

Haridwar jail Ramleela: अजब-गजब, हरिद्वार जेल की रामलीला में वानर सेवा में शामिल दो कैदी सीता मैया को ढूंढते ढूंढते हो गए फरार, अब जेल प्रशासन में मचा है हड़कंप

Image
Haridwar jail Ramleela: हरिद्वार से एक अजब गजब ममला  समाचारों की सुर्खियां बन गया। जी हां हरिद्वार की रोशनाबाद जेल से रामलीला मंचन के दौरान दो कैदी फरार हो गए हैं। शुक्रवार रात को ये दोनों कैदी वानर सेना का हिस्सा बनकर उछल कूद मचाते हुए माता सीता की खोज का अभिनय कर रहे थे। इसी दौरान, मौका पाकर दोनों कैदी निर्माणाधीन हाई-सिक्योरिटी बैरक के पास पहुंचे और वहां रखी सीढ़ी का उपयोग कर 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले। जेल प्रशासन को इस घटना की जानकारी तब मिली जब कैदियों की गिनती की गई। हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित जेल में कई बरसों से रामलीला का आयोजन किया जाता रहा है। इन दोनों भी रामलीला चल रही थी। शुक्रवार शम वानर सेवा में शामिल दो कैदी सीता मैया को खोजने का अन्य कैदियों के साथ अभिनय कर रहे थे। कहां जा रहा है कि वानरों की तरह उछल कूद करते-करते दोनों कैदी फिल्मी स्टाइल में जेल की दीवार फांदकर भाग गए। कैदियों की जब गिनती हुई तो तब इस बात का पता चला। तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन रातभर की खोज के बावजूद फरार कैदियों का कोई सुराग नहीं मिला। रोशनाबाद जेल लगभग 8 से 10 एकड़ में फैली है और

Tehri Garhwal: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए यह निर्देश

Image
Report by- Sushil Dobhal टिहरी गढ़वाल के डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग में केन्द्र और राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं का गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित जौनपुर व कीर्तिनगर के बीईओ का जवाब तलब भी किया। डीएम ने NEP 2020 के क्रियान्वयन और निपुण भारत कार्यक्रम के तहत सभी बीईओ को निर्देश दिए कि पांचवीं तक के ऐसे सभी बच्चे जो पुस्तक को पढ़ नहीं पाते हैं, चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान देकर शतप्रतिशत रिडिंग करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जनपद में विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में काम करने वालों के बच्चों का सर्वे कर बच्चों को योजना में सम्मिलित करें। पीएम श्री योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सभी बीईओ प्रत्येक माह स्कूलों का विजिट करें। स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाये, प्रधानाचार्यों और अध्यापकों के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, बेहत्तर शिक्षा को लेकर बैठक करें।      उन्होंने पीएम पोषण योजना के तहत सभी बीई

School Education: बेसिक शिक्षक भर्ती से बाहर होंगे ब्रिज कोर्स के साथ टीईटी प्रथम वाले अभ्यर्थी

Image
Report by- Sushil Dobhal Himwant Educational News:  शिक्षा विभाग में बीएड ब्रिज कोर्स के साथ टीईटी प्रथम योग्यताधारी अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया में ब्रिज कोर्स करने वाले लोग शासन पर दबाव बनाकर, इसमें शामिल होना चाह रहे थे। इसके बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में शासन से निर्देश मांगे गए थे। इसके क्रम में अब अपर सचिव एमएम सेमवाल की ओर से निदेशालय को पत्र भेजकर जिलों में चल रही भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित सेवा नियमावली, उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली 2012 के प्रावधानों के अनुसार ही कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

NCERT: एनसीईआरटी के ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम 2024-25 में दिखी रंगमंच की झलक, कार्यक्रम में आयोजित हुई अनेक गतिविधियां

Image
Report by- Sushil Dobhal एनसीईआरटी, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम 2024-25 का विकासखंड स्तरीय आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में अनेक गतिविधियां आयोजित हुई। कार्यक्रम समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया ने  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम के उद्देश्यों को साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष बालक एवं बालिकाओं के लिए अवसर की समानता, बच्चों के विकास में संयुक्त परिवार का योगदान, पर्यावरण संरक्षण, मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम, किशोरावस्था के दौरान स्वास्थ्य विकास, पोषण भोजन एवं स्वस्थ जीवन, व्यक्तिगत सुरक्षा, इंटरनेट एवं मीडिया का सुरक्षित प्रयोग, मोटा अनाज एवं स्वास्थ्य उत्तराखंड के परिपेक्ष में, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, एवं सम्मान, यौन उत्पीड़न के कारण एवं उससे बचाव विषयों पर पांच अलग-अलग श्रेणियां में गतिविधियां संपन्न होंगी।  खटीमा ब्लॉक से लोक नृत्य के अंतर्गत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की कक्षा 8 की अनोखी, साक्षी, मंजू, रिया तथा कनिका, रोल प्ले में, भक्ति, राधिका, मंजू, कनिका तथ

PM SHRI School Activities: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में ओलंपियाड, मंथन मडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल सइट्स सहित अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित, स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ कर किया प्रतिभाग

Image
Report by- Rajesh Kumar Upadhyay, Lecturer English  टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में ओलंपियाड, मंथन मडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल सइट्स जैसी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों ने इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया है। इन गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं 14 से 16 अक्टूबर तक बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी में आयोजित होने वाली जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।     जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक ओलंपियाड, मंथन मडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल सइट्स जैसी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य संजीव नेगी के निर्देशों पर छात्र-छात्राओं को अलग-अलग वर्गों में बांटकर उनसे विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करवाया गया। विधालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा सोशल मीडिया पर पर्यावरण, खेल, शिक्षा

PM SHRI School: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के 11वीं के छात्र प्रदीप सिंह का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने दी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं, सहपाठी छात्रों में उत्साह का माहौल।

Image
Report by- Sushil Dobhal टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के 11वीं के छात्र प्रदीप सिंह का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता अंडर 19 के लिए दूसरी बार चयन हुआ है। प्रदीप के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जहां छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है वहीं शिक्षकों सहित अनेक लोगों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी है।      टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के छात्रों में इन दोनों उत्साह का माहौल है। विद्यालय में जहां 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पीएम श्री योजना के अंतर्गत अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है वहीं कक्षा 11 मानविकी वर्ग के छात्र प्रदीप सिंह का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वह 13 से 16 अक्टूबर के बीच  बोराडी स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा। प्रदीप गतवर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। छात्र के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुबारा चयन होने पर जहां उसके सहपाठियों में उत्साह का माहौल है वहीं विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति से जुड़े

Digital quest on social media - Environment Conservation, PM SHRI Govt Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal

Image
Digital quest on social media (Environment Conservation) PM SHRI Govt Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal. Video हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant' Photo Gallery शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें शैक्षिक भ्रमण की फोटोग्राफ यहां देखें